यदि आप ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की है और अपनी नौकरी में से कुछ पैसा बचाना शुरू कर दिया है तो आज हम आपको 3 योजनाएं बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। ये योजनाएं न सिर्फ आपके वित्तीय लक्ष्य को पाने में मदद करेगी बल्कि इसके साथ आप एक अच्छी खासी रकम बचा पाएंगे।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): आप अपने निवेश की शुरुआत पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 1000 रुपए प्रति माह की दर से शुरू कर सकते हैं इस तरह आप एक साल में लगभग 12 हजार रुपए प्रति महीना बचाएंगे। पीपीएफ पर वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी है। पीपीएफ में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है। ध्यान रहें पीपीएफ में 15 साल का लॉक इन पीरियड होता है लेकिन सरकारी योजना होने के चलते इसमें निवेश पूर्णता सुरक्षित होता है।

उदाहरण के लिए यदि आप 1000 रुपए प्रति महीने के हिसाब से 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष का निवेश 15 साल के लिए करते हैं तो आपका मूल 1.8 लाख रुपए होगा। वहीं 7.1 फीसदी की दर के ब्याज का मूल्यांकन किया जाए तो इस दौरान आपको निवेश पर 1.45 हजार का ब्याज मिलेगा। इस तरह आप 1000 रुपए प्रतिमाह का निवेश करके 3.25 लाख रुपए जोड़ सकते हैं।

आवर्ती जमा (RD): यदि आप छोटी अवधि का सुरक्षित निवेश का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए आवर्ती जमा यानी आरडी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आरडी में आप बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों से ले सकते हैं। लेकिन बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस में ब्याज दर अधिक होती है। एफडी और आरडी में सबसे बड़ा अंतर यह है कि आपको एफडी में एक साथ पूरा पैसा जमा करना होता है जबकि आरडी में आप छोटी-छोटी राशि से भी शुरू कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आरडी पर वर्तमान ब्याज दर 5.8 फीसदी है।

उदाहरण : यदि आप आरडी में एक हजार रुपए प्रति महीने से 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष जोड़ते हैं तो 5 सालों में 60 हजार रुपए जुड़ जाएंगे। मौजूदा ब्याज के हिसाब से आकलन किया जाए तो इस पर आपको 9,694 रुपए का इस तरह आपका निवेश 5 सालों में 59,694 रुपए का हो जाएगा।

म्यूचुअल फंड में निवेश: ये विकल्प अन्य विकल्पों की तुलना में अधिक जोखिम भरा है लेकिन इसमें निवेशकों को फायदा भी अधिक मिलता है। इंफ्टी इंडेक्स फंड ने बीते 5 सालों ने हर साल 12 से 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि आप इंडेक्स इंडेक्स फंड ने ही 5 साल के एक हजार रुपए प्रतिमाह का निवेश करते हैं तो 60 हजार रुपए का निवेश करेंगे। मान लीजिए इस दौरान निफ्टी इंडेक्स औसत रूप से 10 फीसदी का ही रिटर्न देता है तो आपको निवेश पर 5 साल में 78,082 रुपए का फायदा होगा।

यदि आप 15 साल तक लगातार म्यूचुअल फंड में 1000 रुपए प्रतिमाह का निवेश करते हैं तो फिर आपका निवेश की मूल रकम 1.8 लाख हो जाएगी और इस पर 10 फीसदी के हिसाब से 4.17 हजार का रिटर्न मिलेगा।