भारत सरकार की ओर से लोगों के लिए योजना के तहत बीमा कवर दिया जाता है। यह स्‍कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना है, जिसमें अबतक 12.12 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अप्‍लाई किया है। जिसे लेकर वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशिययल सर्विसेस (DFS) ने आंकड़े जारी किया है। इसका उद्देश्‍य आम लोगों को कम निवेश पर अधिक सुरक्षा देना है। यह समाज के लिए बीमा कवर के साथ निवेश का सुरक्षित विकल्‍प है।

क्‍या है यह बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के तहत एक आम आदमी को 330 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर कराया जा सकता है। इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन करा सकता है। इसके तहत आपके प्रीमियम की राशि खाते से अपने आप ही कट जाती है। इस योजना को आप हर साल रिन्‍यू करा सकते हैं। इस स्‍कीम का सत्र 1 जून से 31 मई तक माना चाहता है।

ये है एक टर्म इंश्योरेंस प्लान
PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है। यदि पॉलिसीधारक समय पूरा होने के सही रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है।

कौन ले सकता है योजना
इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक बीमा का लाभ ले सकता है। इस योजना के तहत आवेदन की उम्र 18 से 50 साल तक ही होनी चाहिए। इससे कम या अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक पॉलिसी नहीं ले सकता है। इस बीमा को लेने के लिए मेडिकल जांच की जरुरत नहीं होती है।

कैसे मिलता है इंश्योरेंस क्लेम?
नॉमिनी को उस इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में क्लेम करना होता, जहां संबंधित व्यक्ति का इंश्योरेंस था। डेथ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। डिस्चार्ज रिसिप्ट के साथ ही दूसरे जरूरी कागजात देने होते हैं।

कहां से ले सकते हैं इसका लाभ?
यह स्कीम LIC के साथ ही दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए चलाई जाती है। व्‍यक्ति चाहे तो संबंधित बैंक जहां उसका खाता है, वहां से बीमा ले सकता है।