क्रेडिट कार्ड एक ऐसा फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जो हमें चीजों पर मिलने वाले ज्यादा डिस्काउंट, काफी सारे ऑफर्स और 50 दिनों के बिना ब्याज के लोन के चलते काफी आकर्षित करता है। क्रेडिट कार्ड की मदद से हम आसानी से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसका एक फायदा यह भी है कि हमें सभी जगह के नकद ले जाने की भी जरूरत नहीं होती और इसके जरिए किसी बड़े बैंकिंग फ्रॉड को भी डाला जा सकता है, लेकिन कई बार अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स की वजह से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या उन्हें एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखनी चाहिए। अगर रखने अगर इसका जवाब हां है, तो उसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए। आइए जानते हैं…
कब आपको एक क्रेडिट कार्ड जरूरत होती है?: यह पूरी तरह से आपके खर्चों पर निर्भर करता है। काफी सारे लोग केवल एक क्रेडिट कार्ड रखना ही पसंद करते हैं और जो दैनिक खर्चा है वह नकद करते हैं। अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं और आपकी कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है, तो फिर आप एक्सक्लूसिव ऑफ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के योग्य नहीं होंगे। ऐसे मामले में आप सामान्य किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ आप समय पर बिल भर कर अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा कर सकते हैं। नए क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक क्रेडिट कार्ड ही रखना सही रहता है।
एक साथ कई क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे: हर क्रेडिट कार्ड अपने साथ एक अलग फीचर और फायदे लेकर आता है। उदाहरण के लिए कुछ क्रेडिट कार्ड केवल यात्रा से जुड़े डिस्काउंट ही ग्राहकों को ऑफर करते हैं जबकि कुछ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग और ईंधन खरीदने पर डिस्काउंट देते हैं। ऐसे में अगर आप इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिर आपको एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखनी चाहिए। यहां पर यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि अगर आप किसी भी क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने से चूक जाते हैं तो फिर इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है।
दूसरा क्रेडिट कार्ड चुनने के लिए टिप्स: इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी दैनिक खर्चा और लाइफस्टाइल को समझना होगा कि आप किन चीजों पर अधिक खर्च करते हैं। उसी के हिसाब से आपको को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि आप फ्लाइट्स में ज्यादा यात्रा करते हैं तो आपके लिए एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड लेना ज्यादा बेहतर रहेगा। वहीं, अगर आप ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लेना अच्छा है।