आजादी के 75 साल के जश्न के अवसर को चिह्नित करने के लिए, देश के शीर्ष ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई प्लेटिनम जमा नामक एक विशेष जमा योजना शुरू की थी। यह एक सीमित अवधि की पेशकश है और 14 सितंबर को समाप्त होगी, जिसका उल्लेख ऋणदाता ने अपनी वेबसाइट पर किया है।
एसबीआई प्लेटिनम जमा सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर
प्लेटिनम 75 दिन – 3.95 फीसदी
प्लेटिनम 525 दिन – 5.10 फीसदी
प्लेटिनम 2250 दिन – 5.55 फीसदी
एसबीआई प्लेटिनम जमा ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिक
प्लेटिनम 75 दिन – 4.45 फीसदी
प्लेटिनम 525 दिन -5.60 फीसदी
प्लेटिनम 2250 दिन – 6.20 फीसदी
एसबीआई प्लेटिनम जमा पात्रता
- एनआरई और एनआरओ फिक्स्ड डिपॉजिट सहित डॉमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट (2 करोड़ रुपए से कम)
- नई और रिन्युएबल डिपॉजिट
- केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट्स।
- एनआरई जमा (केवल 525 दिनों और 2250 दिनों के लिए)
एसबीआई प्लेटिनम जमा ब्याज भुगतान
- टर्म डिपॉजिट – मासिक/तिमाही अंतराल पर
- स्पेशन टर्म डिपॉजिट – मेच्योरिटी पर
- ब्याज, टीडीएस को छोड़कर, ग्राहक के खाते में जमा किया गया
एसबीआई एफडी मौजूदा ब्याज दरें
SBI सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की एफडी पर 2.9 फीसदी से 5.4 फीसदी तक ब्याज दे रही है। इन डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी
सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी योजना-वी केयर- सीनियर सिटीजंस को उनकी एफडी पर 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए अतिरिक्त 0.30 फीसदी ब्याज दर प्रदान करती है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी।