अगर आप अपने बेटी के शादी को लेकर परेशान हैं तो LIC एक ऐसी स्‍कीम देती है, जिससे आपकी चिंता दूर हो सकती है। इस स्‍कीम आपको बेटी की शादी तक मोटी रकम दे सकती है। लेकिन इसके लिए आपको हर दिन एक छोटी रकम का बचत करना होगा। यह पॉलिसी विशेष रूप से बेटियों की शादी के लिए ही शुरू की गई है।, इसलिए पॉलिसी को एलआईसी द्वारा कन्यादान पॉलिसी का नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इस एलआईसी पॉलिसी योजना के खासियत के बारे में…

इन दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता
एलआईसी के इस स्‍कीम में अगर आप खाता खोलना चाहते हैं तो आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। वहीं आपको एक हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और प्रीमियम की एक चेक या नकद के साथ-साथ एक जन्म प्रमाण पत्र भी देना होता है। इनमें से अगर कोई डाक्‍यूमेंट मिसिंग है तो आपका खाता नहीं खोला जाएगा।

कौन ले सकता है यह पॉलिसी
इस पॉलिसी के तहत उम्र की सीमा तय की गई है। अगर आपकी बेटी एक साल की है और आपकी न्‍यूनतम आयु 30 वर्ष है तो आप पॉलिसी ले सकते हैं। यह पॉलिसी 25 साल का प्‍लान है जबकि आपको 22 साल के लिए प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा यह पॉलिसी अलग- अलग उम्र पर प्रीमियम बढ़ाकर इस योजना का लाभ देता है।

यह भी पढ़ें: सरकार ने सिम कार्ड रखने को लेकर तय की लिमिट, अगर इतने से अधिक हुआ तो बंद हो जाएगा आपका सभी नबंर

डेथ बेनेफिट भी
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में मृत्यु लाभ भी देती है। अगर पॉलिसी लेने के बाद किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को अन्‍य प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। यदि मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी। अगर सामान्य परिस्थितियों में होती है तो परिवार के सदस्‍यों को पांच लाख की रकम मिलती है।

कितना देना होता है प्रीमियम
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आपको 121 रुपये की हर दिन सेविंग करनी होगी यानि कि महीने में आपको 3600 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बाद अगर आपने पॉलिसी की पूरी रकम दी है तो बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये मिलेंगे।