टाटा ग्रुप की प्रीमियम कंपनियों में से एक टाइटन लिमिटेड के शेयरों में आज 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसका असर भी बाजार पर भी साफ देखने को मिल रही है। इस तेजी के बाद टाइटन टाटा ग्रुप की दूसरी ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। अभी तक टाटा ग्रुप की टीसीएस ही ऐसी कंपनी थी जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए के पार था। वहीं दूसरी ओर टाइटन के निवेशकों की भी चांदी हो गई है। जिसके पास भी टाइटन के एक हजार शेयर होंगे, उन्हें प्रति शेयर 200 रुपए की तेजी के हिसाब से दो लाख रुपए से ज्यादा का फायदा होगा। आपको बता दें कि बीते 10 साल में कंपनी ने निवेशकों को 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
आज टाइटन का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए के पार जाने के बाद ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। माजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 208807.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जोकि टीसीएस के बाद सबसे ज्यादा है। टाटा कंसलटेंसी सर्विस का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश और बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
आज कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी
आज टाइटन कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आज कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2361.45 रुपए के साथ ऑल टाइम पर पहुंच गया है। जबकि आज कंपनी का शेयर 2222.85 रुपए पर ओपन हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 9.64 फीसदी यानी 207 रुपए के साथ 2353.80 रुपए पर कारोबार कर रही है।
बीते 10 साल में 1000 फीसदी का रिटर्न
टाइटन कंपनी के निवेशकों को भी मोटा फायदा हुआ है। अगर बात आज ही की करें तो जिसके पास 1000 शेयर हैं, उन्हें करीब 2 लाख रुपए का फायदा हुआ है। अगर बात बीते 10 साल की करें तो कंपनी का शेयर 7 अक्टूबर 2011 को करीब 208 रुपए पर था, जो आज 2300 रुपए से ऊपर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1000 फीसदी से ज्यादा का निवेश देखने को मिल चुका है।