भले ही देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने शेयरों में हाल ही में बड़ी तेजी दि‍खी हो, लेकिन आज बाजार खुलते ही कंपनी के मार्केट कैप को एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो गया। आज कंपनी के शेयरों में शुरुआती दौर में 6 फीसदी के आसपास की गिरावट देखने को मिली है। गिरावट की मुख्‍य वजह दूसरी ति‍माही के नतीजे अनुमान के मुताबिक ना आना रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर कंपनी के आंकड़ें किस तरह के दिखाई दे रहे हैं।

कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट
आज जब शेयर बाजार खुले तो देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 6 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 3660 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर आ गए। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3935.30 रुपए पर था। यानी आज कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 275.30 रुपए तक गिर गया।

कंपनी को एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान
शेयरों में गिरावट आने वाले कंपनी के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी के मार्केट कैप में 1,02,200.89 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वास्‍तव में जब कंपनी का शेयर 3660 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर आया तो कंपनी का मार्केट कैप 13,53,486.80 करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि शुक्रवार को जब मार्केट बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 14,55,687.69 करोड़ रुपए पर था।

क्‍यों आई गिरावट
जानकारों की मानें तो टीसीएस के नतीजे अनुमान के अनुसार ना आने की वजह से टीसीएस के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में टीसीएस के शेयर 5.57 फीसदी की गिरावट के साथ 3716.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 3797 रुपए पर ओपन हुआ था और 3660 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर चला गया था। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1935.30 रुपए पर बंद हुआ था।

निवेशकों को भी मोटा नुकसान
वहीं दूसरी ओर टीसीएस के शेयरों में गिरावट की वजह से निवेशकों को भी मोटा नुकसान हुआ है। आज कंपनी के शेयर शुक्रवार की क्‍लोजिंग के मुकाबले 275.30 रुपए तक नीचे गिर गए। इसका मतलब यह हुआ कि जिन निवेशकों के पास 100 शेयर होंगे उन्‍हें आज 27530 रुपए का नुकसान हुआ होगा। वहीं जिनके पास 1000 शेयर होंगे जो उनके शेयरों की वैल्‍यू 2.75 लाख रुपए कम हो गई होगी।