टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर आज यानी बुधवार को फिर से रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। आज कंपनी के शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट 14.50 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। वहीं बात निवेशकों के लिहाज से करें को सितंबर के महीने में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा और अगस्त से अब तक करीब 24 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आंकड़े कंपनी की किस तरह से कंपनी की सफलता की कहानी कह रहे हैं।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची टीसीएस
टाटा संस की एजीएम के एक दिन के बाद देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 1.79 फीसदी की तेजी देखने को मिली और 3954.80 रुपए के साथ बंद हुए। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 3980 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। जबकि एक दिन पहले कंपनी के शेयर 3885.15 रुपए पर बंद हुए थे। जबकि आज कंपनी की शुरूआत 3889.95 रुपए के साथ हुई थी।
कंपनी के मार्केट कैप में 25500 करोड़ रुपए का इजाफा
आज कंपनी के मार्केट कैप में 25500 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 14,62,900.84 करोड़ रुपए हो गया। वास्तव में मंगलवार को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,437,373.18 करोड़ रुपए था, जिसमें आज 25,528 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
निवेशकों को रिटर्न
वहीं दूसरी ओर कंपनी निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में कम नहीं है। आंकड़ों के अनुसार टीसीएस सितंबर के महीने में 5.10 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। जबकि बात अगस्त से लेकर अब तक की करें तो 23.68 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। 2 अगस्त को कंपनी का शेयर प्राइस 3217.90 रुपए था। उस हिसाब से कंपनी के शेयरों के थ्रू निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल चुका है।