रतन टाटा की टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने शेयर बाजार में तहलका मचाया हुआ है। आज कंपनी के शेयर ऑल टाइम पर ही नहीं पहुंचे बल्‍कि निवेशकों को भी खूब कमाई कराई है। अगर बीते 17 सालों की बात करें तो निवेशकों पर रुपयों की बारिश करने में कोई कसर नहीं छोडी है। कंपनी ने एक लाख रुपए वैल्‍यू के शेयरों की आज के समय में वैल्‍यू 32.61 लाख रुपए हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर 17 साल पहले आज ही के दिन कंपनी के शेयरों की क्‍या कीमत थी और आज कितनी हो गई है।

17 साल में 3161 फीसदी का रिटर्न : 17 साल पहले यानी 13 अगस्‍त 2004 को कंपनी का शेयर 106.69 रुपए था। जबकि आज कंपनी का शेयर 3,479.35 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसका मतलब ये हुआ इस दौरान कंपनी के शेयरों में 3161 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है। इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि कंपनी के निवेशको को करीब 32 गुना का रिटर्न मिल चुका है। अमूमन इतनी तेजी कि‍सी भी म्‍यूचुअल फंड में भी देखने को नहीं मिलती है।

एक लाख रुपए के बना दिए 32.61 लाख : अगर किसी निवेशक ने 17 साल पहले 106.69 रुपए के हिसाब एक लाख रुपए के शेयर खरीदे होंगे तो 937 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्‍यू 3,479.35 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 32.61 लाख रुपए से ज्‍यादा हो चुकी है। जबकि बीते एक साल में कंपनी का शेयर 57 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वहीं इस साल 21.22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है।

आज कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी : आज कारोबारी सत्र के दौरान के कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। आज टीसीएस का शेयर 3,479.35 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि आज कंपनी के शेयरों की शुरूआत 3353 रुपए पर हुई थी। जबकि बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 3461.90 रुपए पर बंद हुआ है।