टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड भले ही ग्रुप की बाकी कंपनियों की तरह हाईलाइट में ना रहती हो, लेकिन रिटर्न देने के मामले में किसी से कम नहीं है। निवेशकों को करीब साढ़े 22 साल में करीब 8700 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। अगर बीते एक साल में कंपनी का रिटर्न 45 फीसदी से कम ही रहा है, वहीं बीते कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन लांग टर्म में रिटर्न किसी बड़ी कंपनी से कम नहीं है।

बीते छह महीने में कंपनी के शेयरों में मात्र 31 फीसदी की ही तेजी देखने को मिली है। जबकि एक महीने में कंपनी का रिटर्न दो फीसदी भी है। उसके बाद भी टाटा ग्रुप का यह शेयर हॉट केक है। जिसमें निवेश की ही नहीं कमाई की भी काफी संभावनाएं हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र साढ़े 22 साल में कंपनी निवेशकों को कितना मालामाल कर चुकी है।

साढ़े 22 साल में कंपनी दे चुकी है इतना रिटर्न : अगर बात आंकड़ों से करें तो 1 जनवरी 1999 से 20 जुलाई 2021 तक कंपनी निवेशकों को 8684.19 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। एक जनवरी को नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर कंपनी का स्‍टॉक प्राइज 9.87 रुपए था। जो 20 जुलाई को 867 रुपए पर बंद हुआ। यानी 270 महीने और 20 दिन के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 88 गुना का फर्क आ चुका है। यानी निवेशकों को यह स्‍टॉक तगड़ी कमाई करा चुका है।

एक लाख रुपए के बन गए 86.70 लाख रुपए : एक अप्रैल 1999 को अगर किसी ने 9.87 यानी करीब 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे कंपनी के 10 हजार शेयर मिलते। जिनकी आज वैल्‍यू 86.70 लाख रुपए हो चुकी होती। यानी आज वो निवेशक करीब-करीब करोड़पति बन चुका होता।

बीते एक साल की स्‍थ‍िति : अगर बीते एक साल की स्थिति‍ के बारे में बात करें तो टाटा ग्रुप की बाकी कंपनियों के मुकाबले बेहतीर नहीं है। कंपनी ने एक साल में करीब 44 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल कंपनी का शेयर 28.51 फीसदी उछला है। जबकि बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 1.68 फीसदी की ही तेजी देखने को मिली है।