सरकार की ओर से लोगों को बीमा का लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। ये स्कीमें आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बीमा के साथ ही कई और लाभ देते हैं। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY) कई योजनाए शामिल हैं। PMJJB स्कीम सालाना 2 लाख रुपए का कवरेज देती है। इसके लिए एक व्यक्ति को सिर्फ 436 रुपए प्रति वर्ष का भुगतान करना होता है।
क्या है PMJJB स्कीम?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो कम प्रीमियम पर पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर इंश्योरेंस कवर देती है। यह एक साल का कवर है, जिसे साल दर साल रिन्यू किया जा सकता है। इस योजना को एलआईसी और अन्य जीवन बीमा कंपनियों से खरीदा जा सकता है। अगर बीमा की अवधि पूरी हो जाती है तो बीमा लेने वाले को कोई लाभ नहीं दिया जाता है।
अभी तक कितनी दी गई राशि?
31 मार्च, 2022 तक इस योजना में बीमाकर्ताओं द्वारा प्रीमियम के लिए 9,737 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है और 14,144 करोड़ रुपए के दावों का भुगतान किया गया है।
PMJJBY योजना पात्रता
इस योजना के तहत भाग लेने वाले बैंकों या डाकघर के 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्तिगत खाताधारक शामिल होने के हकदार हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास बैंक खाता या फिर डाकघर खाता होना चाहिए। इसके अलावा बैंक या डाकघर, व्यक्ति केवल एक बैंक या डाकघर खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र है। आधार बैंक या डाकघर के लिए केवाईसी जरूरी है।
पीएमजेजेबीवाई की खासियत और लाभ
- इस योजना के तहत पॉलिसीधारक को सालाना 436 रुपए का भुगतान करके 2 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस कवर दिया जाता है, जो पॉलिसी धारक के मौत होने पर परिवार या नॉमिनी को दिया जाता है।
- इस योजना की खास बात यह है कि यह स्वत: अवधि पूरा हो जाने पर आपके बैंक खाते से डेबिट हो जाती है और फिर से रिन्यू हो जाती है। इसके तहत हर साल 31 मई या उससे पहले पैसे खाते से डेबिट कर ली जाती है। लेकिन यह जरूरी है कि आवेदन के समय आपने स्वत: डेबिट का का विकल्प चुना हो।
- 436 रुपए में से 395 रुपए बीमा कंपनी के पास जाते हैं, जबकि 30 रुपए खर्च की पूर्ति के लिए बैंक या एजेंट के पास जाते हैं। शेष 11 रुपए भाग लेने वाले बैंक को प्रशासनिक खर्चों के लिए जाते हैं।
- पीएमजेजेबीवाई योजना को सब्सक्राइब करने के 45 दिनों के बाद जोखिम कवर लागू होता है।
