Post Office Deposit : पोस्ट ऑफिस हमेशा से ही निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया रहा है यहां निवेश करने में लोगों को भी सहूलियत होती है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ब्रांच मौहल्लो और ग्रामीणा क्षेत्र में फैली हुई हैं। जिसके चलते लोगों की पोस्ट ऑफिस तक पहुंच बहुत आसान हो जाती है। वहीं अगर आप अच्छी ब्याज के साथ टैक्स में भी छूट चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग स्कीम बेहतर विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निवेश किया हुआ है। आइए जानते है NSC स्कीम के बारे में…
कितना सुरक्षित है NSC? पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश जीरो रिस्क रहाता है। अगर आप सबसे सुरक्षित निवेश की स्कीम खोज रहे हैं तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि ये पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम का ही हिस्सा है और इसमें किए गए निवेश पर टैक्स में भी छूट मिलती है।
NSC में कैसे करें निवेश – नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में 5 साल का मिनिमम लॉक-इन पीरियड होता है। जिसका मतलब है कि, आपके द्वारा किए गए निवेश को 5 साल तक निकाला नहीं जा सकता। वहीं NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है। जिसमें पहला खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए निवेश कर सकते हैं। दूसरा जिसमें कोई भी दो लोग मिलकर निवेश कर सकते हैं और तीसरे विकल्प में दो लोग मिलकर निवेश करते है लेकिन मैच्योरिटी पर पैसे केवल एक निवेशक को दिए जाते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश ? पोस्ट ऑफिस की नेशल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलती है। इस स्कीम में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। वहीं NSC में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।
टैक्स में मिलती है छूट – NSC में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तरह हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है। वहीं टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है।