अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं और सुरक्षा के साथ ही अधिक फंड भी बनाना चाहते हैं तो आप पोस्‍ट ऑफिस के छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको बैंक योजनाओं से अधिक का रिटर्न भी दिया जाता है। साथ ही जोखिम दर भी न के बराबर होता है। इन योजनाओं में निवेश पर आपको कर छूट भी दिया जाता है। साथ ही मृत्‍यु लाभ भी दिया जाता है, इसके अलावा आप इसमें नियमित निवेश करके एक अच्‍छा मुनाफा भी बना स‍कते हैं। आइए जानते हैं पोस्‍ट ऑफिस के NSC (National Saving Certificate) के बारे में, जो बैंक की FD से अधिक रिटर्न देता है।

पोस्‍ट ऑफिस की NSC स्‍कीम
डाकघर द्वारा शुरू की गई यह स्‍कीम लोगों को बड़ा फायदा देती है। इस स्‍कीम में पांच साल के निवेश पर आपको 6.8 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाता है। जबकि बैंक FD में पांच साल के निवेश पर आपको 5.80% का ब्‍याज दिया जाता है। यानी एनएससी स्‍कीम में एक प्रतिशत का ब्‍याज लाभ बैंक के अपेक्षा मिल रहा है। इस स्‍कीम की बात करें तो इसे कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। हालाकि अगर कोई एनआरआई भी निवेश करना चाहता है तो भी वह इसमें निवेश कर सकता है।

लोन लेने और बच्‍चों के लिए भी यह स्‍कीम
पोस्‍ट ऑफिस की यह स्‍कीम 18 साल से कम आयु के बच्‍चे भी खोल सकते हैं। लेकिन इसके लिए उनके माता- पिता के दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है। इसपर लोन भी आप ले सकते है, जो आपके निवेश किए गए धनराशि पर निर्धारित होता है।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card को लेकर नियमों में यह बदलाव! नहीं जानने पर फायदे से रह सकते हैं वंचित

इस स्‍कीम की खास बातें

  • इसमें निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट दी जाती है।
  • इसमें निवेश आप जितना चाहें, उतना निवेश कर सकते हैं, निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं दी गई है।
  • एनएससी के लिए ब्याज दरें उनकी परिपक्वता अवधि के अनुसार बदलती रहती हैं।

कितने सालों में दोगुना होगा पैसा
डाकघर की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्‍याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है। NSC में न्‍यूनतम 1000 रुपए का निवेश किया जा सकता है और अगर आप 1000 रुपए की धनराशि पर निवेश करने पर 5 साल बाद मैच्‍योरिटी पर आपको 1389 रुपए मिलते हैं। यानी इस आधार पर आंकलन करें तो 6.8% के सालाना ब्याज से आपका पैसा करीब 126 महीने में दोगुना हो जाएगा। इसमे आप जितना चाहें उतने पैसे का निवेश कर सकते हैं। हालाकि इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक के निवेश पर ही टैक्स छूट दिया जाता है।