देश के मध्यम वर्ग की आज भी निवेश के लिए पहली पसंद पोस्ट ऑफिस है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस में छोटे अमाउंट से लेकर बड़ा अमाउंट तक इंवेस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में किया गया निवेश रिस्क फ्री होता है और रिटर्न भी बेहतर मिलता है। ऐसे में अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में निवेश किया है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैन नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य हो गया है। अगर ये अपडेट नहीं किया गया तो पोस्ट ऑफिस अकाउंट से लिमिट में ही पैसे विथड्रॉल कर सकेंगे।
किस वजह से बनाया नियम – इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट ने सभी पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैन और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 13 जनवरी 2022 को एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि, देश भर में मौजूद पोस्ट ऑफिस कस्टमर को अपने अकाउंट में पैन नंबर और मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करना होगा। जिसके जरिए पोस्ट ऑफिस फर्जीवाड़े पर रोक लगाना चाहता है। नई सुविधा के तहत अगर पोस्ट ऑफिस से पैसे विथड्रॉल किए जाएगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और इसके बाद ही विथड्रॉल की प्रक्रिया पूरी होगी।
इन सर्विस में भी यूज होगा ओटीपी – ओटीपी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पैसे के ट्रांजैक्शन, लोन के रीपेमेंट, खाता खोलने और बंद करने आदि सभी प्रोसेस में किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के लिए अनिवार्य कर दिया है कि 20,000 रुपये से अधिक के आदान-प्रदान पर आपके खाते में मोबाइल नंबर और पैन नंबर अपडेट होना चाहिए। इसके बिना आप 20,000 रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।
पोस्ट ऑफिस में करनी होगी केवाईसी पूरी – पोस्ट ऑफिस में जिन लोगों का अकाउंट हैं। उन्हें अपने अकाउंट को सुचारू रुप से चलाने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस अकाउंट से ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
इस फॉर्म को भरके करनी होगी केवाईसी – अगर आप भी पोस्ट ऑफिस मे अपने अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको SB103 या SB 7/7A/7B/7C फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही पैन, आधार और मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पोस्ट ऑफिस अकाउंट से पहले की तरह ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।