अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्‍टमर हैं तो बता दें कि बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन से लेकर कई चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही लेडिंग रेट में भी 15 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया गया है। लेडिंग रेट में बढ़ोतरी से होम लोन, कार लोन और सभी तरह के लोन में 0.15 फीसद का ब्याज दर बढ़ा जाएगा।

वहीं पीएनबी अब RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ) , NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर ), NACH और IMPS (ई-मैंडेट सत्यापन और तत्काल भुगतान सेवा) के सर्विस के लिए ज्‍यादा शुल्‍क वसूलेगा। यह बढ़ोतरी शुल्‍क 20 मई से प्रभावी होगी। आइए जानते हैं इन चीजों में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

RTGS शुल्क
पहले 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के स्लैब के लिए पंजाब नेशनल बैंक 20.00 रुपए और ऑनलाइन आरटीजीएस ट्रांजैक्‍शन के लिए शून्य शुल्क लेता था, लेकिन अब शाखा के लिए 24.50 रुपए और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24.00 रुपए कर दिया गया है। वहीं 5 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्‍शन पर शाखा में 49.50 रुपए और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 49 रुपए कर दिया गया है।

एनईएफटी शुल्क में बढ़ोतरी
पीएनबी ने शाखा में एनईएफटी लेनदेन पर 10,000 रुपए तक पर 2.00 रुपए से बढ़ाकर 2.25 रुपए कर दिया है और ऑनलाइन लेनदेन के लिए शून्य की जगह 1.75 रुपए कर दिया गया है। इसके बाद 10,000 रुपये से अधिक और 1 लाख रुपये तक के लेनदेन पर सेवा शुल्क के लिए 4.00 रुपए की जगह 4.75 रुपए और ऑनलाइन चार्ज पर 4.25 रुपए लेगा। वहीं 1 लाख रुपए से अधिक और 2 लाख रुपए तक के लेनदेन के लिए सेवा शुल्क अब 14.75 रुपए शाखा में और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 14.25 रुपए कर दिया है।

2 लाख रुपये से अधिक के एनईएफटी लेनदेन पर, शाखाओं में सेवा शुल्क 24.00 रुपये से बढ़ाकर 24.75 रुपए शाखा में और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24.25 रुपए कर दिया गया है। बता दें कि ये सभी शुल्‍क जीएसटी को छोड़कर लागू होंगे। पीएनबी के बेवसाइट के अनुसार, ऑनलाइन शुरू किए गए एनईएफटी फंड ट्रांसफर के लिए बचत बैंक खाताधारकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NACH ईमैंडेट शुल्क
28 मई, 2022 तक आवक राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (NACH) ई-मैंडेट सत्यापन के लिए शुल्क, हर स्वीकृति पर 100 रुपए का शुल्क लेगा। यह सर्विस चार्ज नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) मैंडेट के लिए किसी भी लागू GST से अलग है।

आईएमपीएस शुल्क
बैंक तत्‍काल भुगतान सेवा (IMPS) का उपयोग करके 1000 रुपए तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लेगा। हालांकि, 1001 रुपए से 1 लाख रुपए के बीच के आईएमपीएस लेनदेन पर सेवा शुल्क 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए + जीएसटी कर दिया गया है, जबकि आईएमपीएस लेनदेन पर सेवा शुल्क 1 लाख रुपए से अधिक पर 10 रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए + जीएसटी कर दिया गया है।

अब कितनी होंगी लोन की दरें
एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। पीएनबी का एक वर्षीय एमसीएलआर 7.25 प्रतिशत से बढ़कर 7.40 प्रतिशत हो गया है। बैंक के अधिकांश कर्ज एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं, लिहाजा उन कर्जों की किस्तें भी अब बढ़ जाएंगी। इसी तरह एक दिन, एक महीना और तीन महीना वाला एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 6.75 प्रतिशत, 6.80 प्रतिशत और 6.90 प्रतिशत हो गया है। वहीं छह महीने का एमसीएलआर बढ़कर 7.10 प्रतिशत हो गया है। इसी के साथ तीन वर्षीय एमसीएलआर भी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 7.70 प्रतिशत हो गया है।