बढ़ती महंगाई के कारण हर कोई नई कार खरीद सकता, ऐसे में वे सेकेंड हैंड कार लेने के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी यूज्ड कार लेने के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको परेशानी न हो। इसके अलावा लोन लेने से कई लाभ भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं यूज्ड कार खरीदने पर कौन सी बातें आपको जाननी चाहिए।
यूज़्ड कार लोन के लिए अप्लाई करते समय ध्यान रखने वाली बातें
- यूज्ड कार लोन की ब्याज दरें नई कार लोन की तुलना में अधिक होती हैं।
- अगर कार 3 साल से ज्यादा पुरानी है तो कुछ NBFC और बैंक लोन नहीं देते हैं, अधिकतर बैंक और NBFCs 100 फीसदी फाइनेंस ऑफर करते हैं।
- यूज्ड कार खरीदते समय ज्यादातर संभव होता है कि यूज़्ड कार खरीदने पर इंश्योरेंस की लागत लोन अमाउंट में नहीं जुड़ेगी।
- यूज्ड कार के लिए लोन लेते वक्त EMI अमाउंट और रिपेमेंट की शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। अगर आप फोरक्लोजर करते हैं यानी कि लोन का ड्यूरेशन खत्म होने से पहले लोन चुका देते हैं तो इसके लिए कुछ बैंक जुर्माना लेते हैं।
- वहीं किसी भी लोन की तरह यूज्ड कार के लोन के लिए भी आपको जरूरी दस्तावेज देने होंगे और सारी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी। लोन फॉर्म, आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ, आपको लोन मंजूर करवाने के लिए गाड़ी की वैल्यूएशन रिपोर्ट भी देनी होगी। इसके साथ ही अन्य दस्तावेज भी लिए जा सकते हैं।
- अगर आपकी क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपका लोन एप्लीकेशन खारिज हो सकता है या फिर खारिज न हो तो भी ब्याज दर अपेक्षतया ज्यादा रह सकती है।
क्या होता है लाभ
- नई कार लोन की तुलना में ली जा रही लोन राशि कम हो सकती है। इसलिए आपकी मासिक ईएमआई कम होगी।
- लंबी चुकौती अवधि।
- कुछ बैंकों और एनबीएफसी द्वारा 100% तक वित्तपोषण प्रदान किया जाता है।
- लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सरल है और इसे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है।
- नई कार की तुलना में बीमा लागत और दरें कम होती हैं।
- न्यूनतम कागजी कार्रवाई प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।
- कुछ बैंक और एनबीएफसी लचीली पुनर्भुगतान शर्तों की पेशकश करते हैं।
कैसे करें यूज्ड कार के लिए अप्लाई
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको उस बैंक शाखा या NBFC कार्यालय पर जाना होगा, जहां आप लोन लेना चाहते हैं। अब यहां पर मिले आवेदन पत्र भरें और जांचने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करें। इसके बार इंटरेस्ट रेट आदि के बारे में जानकारी करके पूरी जानकारी कर सकते हैं।