फेस्टिवल सीजन के दौरान बहुत से कंप‍नियों ने अपने प्रोडक्‍ट के दाम में कटौती की है। साथ ही कार, गैजेट्स और अन्‍य चीजों को खरीदने पर ऑकर्षक बैंक ऑफर भी दे रहे हैं, जिसे अप्‍लाई करके आप कम दाम में प्रोडक्‍ट को अपना बना सकते हैं। ऐसे में बैंकों की ओर से भी लोन पर ऑफर पेश किया जा रहा है। होम लोन के साथ ही बैंक कार खरीदने और ईवी वाहन के लिए भी ऑकर्षक लोन ऑफर दे रहे हैं।

अगर इस दिवाली आप कार या ईवी खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्‍त पैसा नहीं है कि आप पूरा पेमेंट कर एक कार खरीद सकतें तो ऑटो लोन ले सकते हैं। यहां कुछ ऐसे कार लोन के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपके ईएमआई को कम देगी। साथ ही इस लोन पर ब्‍याज भी कम लगेगा। वहीं अगर ईवी कार खरीदना चाहते हैं तो SBI, BOB और एक्सिस बैंक समेत कई बैंक आपको पेट्रोल डीजल वेरिएंट से कम ब्‍याज पर लोन देते हैं।

EV कार की डिमांड को लेकर SBI, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंक ई-वाहन पर कम ब्‍याज पर लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। सरकार भी ईवी को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना काम कर रही है, यह ईवी खरीदारों को विशेष कर लाभ प्रदान कर रही है।

EVs के लिए ब्‍याज पर छूट

रेगुलर वाहनों के अपेक्षा ईवी पर लोन का ब्‍याज 10 से 30 बेसिस प्‍वाइंट तक कम मिलता है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ईवी पर 0.25 प्रतिशत कम ब्‍याज ऑफर कर रहा है। जबकि एसबीआई बैंक 0.20 प्रतिशत कम ब्‍याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई इलेक्ट्रिक कारों के लिए ब्याज दरें 7.95 प्रतिशत से 8.30 प्रतिशत की सीमा में हैं, जबकि नियमित कार ऋण के लिए ब्याज दरें 7.85 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत के बीच हैं।

कौन सा बैंक कितना वसूल रहा ब्‍याज

Bank Cheapest Car Loan

इलेक्ट्रिक कार लोन के लिए क्‍या होगी योग्‍यता

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार लोन लेने के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेगुलर वाहनों के लिए लोन लेने की प्रक्रिया के तहत ही ईवी के लिए भी लोन अप्रूव किया जाता है। एसबीआई में 21 से 67 साल के बीच के लोग ईवी पर लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। वहीं अन्‍य बैंकों में भी यह समान प्रक्रिया है, एक्सिस बैंक में सेल्‍फ एम्‍प्‍लाई भी ई-कार लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।