पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) ने लोगों को निवेश का ज्‍यादा लाभ देने के लिए नेशनल पेंशन सिस्‍टम (एनपीएस) को डेवलप किया है। पहले एनपीएस स्‍कीमों में 100 लार्ज कैप स्‍टॉक को शामिल किया गया था, जिसमें कम से कम 5,000 करोड़ का मार्केट कैप था। लेकिन अब इस सिस्‍टम में 200 शेयरों को जुलाई 2021 के दौरान शामिल किया गया है, जो मिड कैप के स्‍टॉक हैं। मिडकैप शेयरों में निवेश की आजादी मिलने से मैनेजर्स को ज्यादा रिटर्न हासिल करने में मदद मिलेगी।

एनपीएस की स्कीमों की ओर से मिडकैप शेयरों में करीब 1592 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ पेंशन फंड (स्कीम ई) ने भारत फोर्ज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन, ट्रेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, कनटेनर कॉर्पोरेशन, इंद्रप्रस्थ गैस और कमिंस इंडिया के शेयरों में निवेश किया है।

वहीं एचडीएफसी ने एनपीएस स्‍कीम ई के तहत हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम, पेट्रोनेट एलएनजी, एस्‍ट्रॉल लिमिटेड, ल्‍यूपिन, अशोक लेलैंड, कमिंस इंडिया, ब्रॉश, इंद्रप्रस्‍थ गैस, वोल्‍टास और टीवीएस कंपनी आदि के शेयरों में निवेश किया है। सबसे अधिक इसने हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम में निवेश किया है। निवेशकों को इसने 13.3 प्रतिशत CAGR दिया है।

इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशिकयल पेंशन फंड स्‍कीम ई की बात करें तो इसने वरूण बेवरेजेज, ऑबेरॉय रियल्‍टी, आरईसी, पॉलीकैब इंडिया, अशोक लेलैंड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, पर्सिटेंट सिस्टम्स, पेज इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज के शेयरों में निवेश किया है। इसके अलावा इसने 12.8% CAGR पिछले पांच साल में दिया है।

एलआईसी पेंशन फंड (स्कीम ई) ने भी कई मिडकैप कंपनियों के शेयरों में इनवेस्ट किया है। इनमें स्‍टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेट ऑफ इंडिया, बोर्स, एसीसी, एलकेम लैबोरिटीज, जुबिलैंट फूडवर्कस, कोलगेट पॉलीमोलाइव,इंद्रप्रस्‍थ गैस, MRF और NMDC शामिल हैं। इस स्कीम ने सबसे ज्यादा निवेश स्टील अथॉरिटी के शेयरों में किया है। इसने पांच साल में 12% का CAGR दिया है।

कोटक महिंद्रा पेंशन फंड (स्कीम ई) ने भी कई मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज, अल्केम लेबोरेट्रीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, पॉलीकैब इंडिया, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, जिंदल स्टील एंड पावर, गुजरात गैस और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट जैसे स्‍टॉक में निवेश किया गया है। पिछले पांच साल में इन स्‍टॉक ने 12.1% का CAGR दिया है।