कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरी चली गई। इसके चलते कई लोगों को पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। खासकर उन लोगों को अधिक टेंशन हुई, जिन्होंने ने नौकरी के दौरान लोन लिया और महीने के दौरान ईएमआई भर रहे थे। EMI न भरने के बाद लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। यहां हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप नौकरी छूटने के बाद भी ईएमआई भर सकते हैं और आपको महीने की इनकम भी होगी।
Policy Bazaar के एक ब्लॉग के अनुसार, कई कंपनियां जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी (Job Insurance Policy) बेचती हैं। इस पॉलिसी की तरफ से पॉलिसीहोल्डर (Policyholder) और उसके परिवार को जरुरी फाइनेशियल सहायता देती है। नौकरी नहीं रहने पर इस पॉलिसी की मदद से आप अपने खर्च को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो EMI का भुगतान कर सकते हैं। इस कारण से अगर आपकी नौकरी चली जाती है तो भी खर्च और EMI भरने की टेंशन नहीं होगी।
होम लोन से लेकर कई लोन देते हैं राहत
भारत में अभी स्टैंडअलोन जॉब इंश्योरेंस प्लान (Standalone Job Insurance Plan) लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन राइडर बेनिफिट (Rider Benefits) के तौर पर इसका फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा पॉलिसीहोल्डर अपनी पॉलिसी में जॉब कवर भी ले सकते हैं। हालाकि यह कवर आपको तभी दिया जाता है, जब कोई गंभीर बीमारी से परेशान है या फिर दुर्घटना के चलते नौकरी छूट जाती है। इसके साथ अगर आप चाहें तो मंथली इनकम वाला प्लान भी ले सकते हैं।
मंथली इनकम भी ले सकते हैं
इसके अलावा अगर आप होम लोन या फिर इसके जैसा कोई और प्लान लेना चाहते हैं तो इस तरह की पॉलिसी आपकी मदद करती है। इसके साथ ही ये पॉलिसी आपको महीने के दौरान राहत भी देती है, जिससे EMI व छोटे मोटे कर्ज से राहत मिलती है। इससे आप मंथली इनकम भी पा सकते हैं।