बढ़ती महंगाई के बीच, आम नागरिकों के लिए एकमुश्‍त पर कार खरीदना आसान नहीं है। ऐसे में कार लोन लोगों की मदद करता है। कार लोन आपके निवेश को सुरक्षित रखते हुए, आपके सपनों को पूरा करता है। वहीं अगर आप कार लोन ले रहे हैं तो सभी कारको और टर्म और कंडीशन को ध्‍यान से पढ़ना चाहिए, क्‍योंकि अक्‍सर लोग इसी को लेकर गलती कर देते हैं, जिससे बाद में उन्‍हें समस्‍याओं को सामना करना पड़ता है।

यहां कुछ सामान्‍य सी गलतियों के बारे में जानकारी दी गई है, जो अक्‍सर लोगों द्वारा की जाती है। आइए जानते हैं लोन लेने से पहले कौन-कौन सी गलतियों से बचना चाहिए और किन बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

क्रेडिट स्‍कोर की जांच नहीं करना

आपको अपने क्रेडिट स्‍कोर की जांच करनी चाहिए, क्‍योंकि यह सबसे सस्‍ते और कम ब्याज दर पर लोन देने में मदद कर सकता है। अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर को पहले से जानते हैं, तो आप कम दर या आकर्षक ऑफ़र और सौदों के अनुसार कम ब्‍याज पर लोन पा सकते हैं। ऐसे में किसी भी लोन के लिए आपको अपने क्रेडिट स्‍कोर की जांच करनी चाहिए।

लॉन्‍ग टर्म के लिए लोन

लोगों के मन में यह अक्‍सर रहता है कि अगर वे लंबे समय के लिए लोन लेते हैं तो उन्‍हें कम ब्‍याज चुकाना होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। लोगों को हर महीने कम ईएमआई तो भरना पड़ता है, लेकिन लंबे समय तक के लिए ज्‍यादा ईएमआई किस्‍त चुकानी पड़ती है। ऐसे में किसी भी एक सही अवधि का चयन करें, जिस दौरान आप लोन की ईएमआई चुका सकें।

लोन की तुलना नहीं करना

एक ऑटो लोन आवेदक को विभिन्न उधारदाताओं द्वारा दिए जा रहे लोन की तुलना करनी चाहिए। ऑफ़र आपकी योग्यता पर निर्भर करते हैं। न्यूनतम संभव ब्याज दरों और अन्य सुविधाओं के साथ सौदे का चयन करें। यहां तक ​​कि 10-20 बेसिस प्वाइंट कम लोन की ब्याज दर भी लोन अवधि के माध्यम से आपकी ईएमआई में बड़ा अंतर ला सकती है।

डाउन पेमेंट प्‍लान का चयन नहीं

अक्‍सर यह देखा जाता है कि जियो डाउन पेमेंट पर लोग कार खरीद लेते हैं, जिसका सीधा मतलब है कि उन्‍हें बाद में ज्‍यादा ब्‍याज और ईएमआई चुकाना पड़ेगा। साथ ही दरों के बढ़ने से उनपर ब्‍याज का अतिरिक्‍त बोझ भी बढ़ जाएगा। इस कारण एक्‍सपर्ट सलाह देते हैं कि 15-20 प्रतिशत राशि का पेमेंट करके ही वाहन खरीदें।