मुकेश अंबानी और उनकी कंपपी रिलायंस ने अपने शेयर धारकों को खूब कमाई कराई है। यह सिलसिला धीरूभाई अंबानी के दिनों से चल रहा है। अगर किसी ने 19 साल पहले रिलायंस के शेयरों में 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू आज के समय में दो करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो गई होगी। आइए आपको भी डाटा से समझाने का प्रयास करते हैं कि आख‍िर 19 साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को कैसे करोड़पति बना दिया।

19 साल में करीब 44 फीसदी का रिटर्न : हमने यह डाटा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज से लिया है। 19 साल पहले यानी 9 अगस्‍त 2002 को कंपनी के शेयरों का दाम 47.24 रुपए पर था। जो आज 2111 रुपए के साथ दिन उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। यानी तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 4400 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। इसका मतलब यह है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने निवेशकों को करीब 45 गुना का रिटर्न दे चुकी है।

5 लाख के बना दिए 2.23 करोड़ रुपए : ऐसे में अगर किसी ने 9 अगस्‍त 2002 को 47.24 रुपए के हिसाब से 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 10584 शेयर मिले होंगे। जिनकी आज की डेट में उसकी वैल्‍यू 2.23 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो चुकी है। अगर बात एक लाख रुपए के निवेश की करें तो उसकी वैल्‍यू आज की डेट में करीब करीब 45 लाख रुपए हो चुकी है।

आज शेयरों में देखने को मिल रही है एक फीसदी की तेजी : अगर बात आज की करें तो रिलायंस के शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से आज एनएसई पर कंपनी के शेयरों के दाम 2111 रुपए पर पहुंच गए थे। जबकि मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 2107 रुपए पर कारोबार कर रहा है।