क्या आपको पता है कि केंद्र सरकार एक ऐसी भी योजना चला रही है जो आपको प्रति माह 1 रुपए के बदले में 2 लाख रुपए का फायदा पहुंचाती है। जी हां, आपको सालाना 12 रुपए का निवेश करना होगा और आपको विशेष मौके पर 2 लाख रुपए का फायदा मिल जाएगा। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलता है।
खास बात तो यह है कि इस बीमा का सालाना प्रीमियम 12 रुपए है। जिसकी शुरूआत पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद की थी। ताकि लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके। रुपयों के अभाव में एक्सीडेंट होने पर किसी की मौत ना हो। उसका अच्छे अस्पताल में प्रोपर इलाज हो सके। आइए आपको भी बताते हैं इस एक्सीडेंटल योजना के बारे में।
इस महीने में जाता है प्रीमियम : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमीयम काफी कम है। ऐसे में इसे भरने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इसका सालाना प्रीमीयम 12 रुपए है। ऐसे में आपको साल में एक बार इसे देने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। वैसे इसका प्रीमीयम मई के महीने के अंत में जाता है। 31 मई को आपके बैंक अकाउंट से इस रकम को अपने आप काट लिया जाता है। अगर आपने भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को अपनाया है तो आपको अपने बैंक अकाउंट में यह मामूली रकम रखनी ही होगी।
क्या है इस योजना की शर्त : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा 18 से 70 साल की उम्र तक लिया जा सकता है। पॉलिसी को खरीदने के साथ ही पीएमएसबीवाई से लिंक कराना होता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अनुसार बीमा खरीदने वाले कस्टमर की एक्सीडेंट में मौत होने या दिव्यांग होने पर आश्रित को मिल जाती है।
इस तरह से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को देश के किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर आवेदन किया जा सकता है। बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इंश्योरेंस एजेंट्स से भी इस योजना को लेने के लिए संपर्क किया जा सकता है। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं।