भारतीय जीवन बीमा निगम सभी वर्ग के लोगों के हिसाब से अपनी पॉलिसी लॉन्च करती है। इसी वजह से एलआईसी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और रिटर्न के मामले में नंबर वन। इसी वजह से देश में एलआईसी की पॉलिसी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है। इसी भरोसे को कायम रखने के लिए एलआईसी ने देश के सभी वर्ग के लोगों के लिए अपनी पॉलिसी लॉन्च की है। कम आय वर्ग के लिए एलआईसी की ऐसी ही एक पॉलिसी है भाग्य लक्ष्मी स्कीम जिसमें 110 फीसदी तक रिटर्न मिलता है। आइए जानते है इस पॉलिसी के बारे में…
इस पॉलिसी के लिए कराना होगा मेडिकल टेस्ट – एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी स्कीम के लिए मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य है। क्योंकि एलआईसी की इस पॉलिसी मे 110 फीसदी तक रिटर्न मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर एलआईसी ने इस पॉलिसी को लेने वालों का मेडिकल टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया है।
इस उम्र के लोग ले सकते हैं पॉलिसी – एलआईसी की इस पॉलिसी को कोई भी भारतीय ले सकता है। लेकिन उसकी कम से कम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए। भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 13 साल के लिए कराई जा सकती है जो पॉलिसी बीमाधारक को प्रीमियम देने के दो साल बाद तक कवर करती है।
खुदखुशी पर पॉलिसी में क्या हैं प्रावधान – अगर पॉलिसीधारक किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि के चलते पॉलिसी लेने के 1 साल के भीतर आत्महत्या कर लेता है तो पॉलिसी में उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। लेकिन एक साल बाद इस तरह की घटना होने पर व्यक्ति को कवरेज का लाभ दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: LIC IPO : जानिए एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने का सबसे आसान तरीका
मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना रिटर्न – एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी में कम से कम 20,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा। वहीं इसमें ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस पॉलिसी में बीमा धारक को करीब 110 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा। वहीं एलआईसी की इस पॉलिसी में बाकी पॉलिसी की तरह लोन लेने की सुविधा नहीं मिलती है।