भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए लोग कई योजनाओं में पैसा लगाते हैं। एलआईसी की योजनाओं में पैसा लगाना जोखिम मुक्‍त माना जाता है। साथ ही इसके पॉलिसी प्‍लान में जीवन सुरक्षा के साथ ही मैच्‍योरिटी पर अच्‍छी धनराशि भी मिलती है। अगर आप भी एलआईसी की योजनाओं में निवेश करने का प्‍लान बना रहे हैं तो यहां एक ऐसे स्‍कीम के बारे में बताया जा रहा है, जिसमे आप कम प्रीमियम भरकर 50 लाख रुपए का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

इस स्कीम का नाम एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 है। इस जीवन बीमा प्लान में निवेश करके आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं। इस पॉलिसी को एलआईसी की अन्य पॉलिसी के कंपेयर में अच्छा माना जाता है। इस स्कीम को 18 साल से 65 उम्र तक के सभी व्यक्ति खरीद सकते हैं। इस योजना में आपको न्यूनतम 50 लाख रुपये तक का बीमा प्लान लेना होगा।

ऑनलाइन माध्‍यम से खरीदी जा सकती है यह पॉलिसी
इस पॉलिसी को कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल के लिए खरीद सकते है। एलआईसी की टेक-टर्म एक नॉन-लिंक्ड, विदाउट प्रॉफिट, प्योर प्रोटेक्शन “ऑनलाइन टर्म एश्योरेंस पॉलिसी” है, जो बीमाधारक के परिवार को उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना केवल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से खरीदी जा सकती है।

क्‍या क्‍या मिलता है फायदा?
इस पॉलिसी में रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल तीनों तरह से प्रीमियम जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें डेथ बेनिफिट का भी फायदा दिया जाता है। इसमें नॉमिनी जोड़ने का भी विकल्‍प दिया जाता है। वहीं अगर कोई महिला इस पॉलिसी को खरीदती है तो प्रीमियम पेमेंट में उसे विशेष छूट दी जाती है।

कितना जमा करना होगा प्रीमियम?
इस पॉलिसी में उम्र के हिसाब से प्रीमियम भुगतान किया जा सकता है। उदाहरण से समझें तो अगर कोई व्यक्ति 21 वर्ष की आयु में 20 साल के लिए प्लान लेता है, तो उसको साल में 6,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। वहीं 40 साल के लिए 8,826 रुपए देने होंगे। इसके अलावा अगर कोई 40 साल की उम्र में प्रीमियम 20 साल के लिए खरीदता है, तो उसको 16,249 रुपये का प्रीमियम भरना होगा, जबकि 40 साल के लिए इस प्रीमियम की कीमत 28,886 होगी।