देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ जल्द आने वाला है। एलआईसी के आईपीओ को लेकर बाजार में हलचल भी तेज हो गई है। जिसका प्रभाव सबसे अधिक अन्य इंश्योरेंस शेयरों पर देखने को मिल रहा है। बिजनेस न्यूज़ वेबसाइट मिंट की खबर के अनुसार एलआईसी के आईपीओ से पहले दूसरी बीमा कंपनियों के शेयरों में गिरावट को लेकर फंड मैनेजर्स और एनालिस्ट्स का कहना है कि निवेशक एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों से अपना पैसा निकाल रहे हैं।
ICICI Pru लाइफ में 26 प्रतिशत की गिरावट: बीते 6 महीने की बात करें तो आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने बीएसई पर 8 सितंबर 2021 को अपना उच्चतम स्तर 717 रुपए छुआ था। जिसके बाद से शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। 1 महीने पहले शेयर का भाव 608 रुपए था। जो 18 फरवरी 2022 को बाजार बंद होने तक 525 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया। इस तरह देखें तो शेयर में लगभग 26% तक की गिरावट देखने को मिली है।
HDFC लाइफ में 25 प्रतिशत की गिरावट: बीते 6 महीने में शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो एचडीएफसी लाइफ ने बीएसई पर 16 सितंबर 2021 को 755 रुपए प्रति शेयर का उच्चतम स्तर छुआ था। 1 महीने पहले 18 जनवरी 2022 शेयर का भाव 669 रुपए था जो 18 फरवरी 2022 को बाजार बंद होने तक 590 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया। इस तरह देखें तो एचडीएफसी लाइफ में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।
SBI लाइफ में 10 प्रतिशत की गिरावट: एसबीआई लाइफ में अपने उच्चतम स्तर 1287 रुपए प्रति शेयर को 17 जनवरी 2022 को छुआ था। जिसके बाद शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है। 18 जनवरी को शेयर का भाव बाजार बंद होने तक 1149 रुपए था। इस तरह देखें तो पिछले 1 महीने के दौरान एसबीआई लाइफ में 10 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है।
LIC के आईपीओ की बाजार में एंट्री: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलआईसी का आईपीओ इस साल 10 मार्च तक आ सकता है। इसका इश्यू प्राइस 2000 प्रति शेयर के आसपास हो सकता है। सरकार की योजना एलआईसी के आईपीओ के जरिए 5 प्रतिशत हिस्सा शेयर बाजार में बेचकर 68 हजार करोड़ रुपए जुटाने की है।
