LIC IPO : देश की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम मार्च 2022 में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। इसके लिए एलआईसी 2000 रुपये से 2100 रुपये तक प्राइस बैंड रख सकती है। अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो 28 फरवरी से पहले आपको कुछ कामों का निपटा लेना चाहिए। अगर आप इन कागजी कामों को पूरा नहीं करेंगे तो एलआईसी के आईपीओ में निवेश नहीं कर सकेंगे।
28 फरवरी तक करें पैन अपडेट – एलआईसी ने अपने कर्मचारियों के लिए 5 प्रतिशत शेयर और पॉलिसीधारकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व रखें हैं। अगर आप भी एलआईसी के पॉलिसीधारक हैं तो आपको 28 फरवरी 2022 तक एलआईसी की वेबसाइट पर अपना पैन लिंक करा लेना चाहिए। अगर 28 फरवरी तक आपकी पॉलिसी में पैन लिंक नहीं होगा तो एलआईसी के आईपीओ में निवेश नहीं कर सकेंगे।
LIC आईपीओ में निवेश के लिए खोले डीमैट अकाउंट – एलआईसी ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि, जो लोग एलआईसी के आईपीओ में निवेश कराना चाहते हैं। उन्हें जल्द से जल्द डीमैट अकाउंट ओपन करा लेना चाहिए। अगर आप भी डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर डीमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से NSDL या CDSL की वेबसाइट पर जाकर डीमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
ऐसे कर सकते है पैन डिटेल अपडेट
>> इसके लिए स पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
>> अब होमपेज पर ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन विकल्प चुनें।
>> अब रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रोसीड पर क्लिक करें।
>> नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर सही-सही भरें।
>> इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें।
यह भी पढ़ें: LIC IPO: एलआईसी के पास बेकार पड़े हैं 21000 करोड रुपए, जिनका कोई नहीं दावेदार
>> अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
>> अब ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें।
>> इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा।
>> एक बार फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें।