LIC IPO Allotment : देश के सबसे सबसे आईपीओ का अलॉटमेंट शुरू हो गया है। अगर आपने भी एलआईसी के आईपीओ में एप्लाई किया था तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको अलॉटमेंट मिला है या नहीं। आप सीधा एक्सचेंज की वेबसाइट एनएसई, बीएसई या फिर सीधा रजिस्ट्रार की वेबसाइट कैफीन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एनएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- इसके लिए आपको सबसे पहले एनएसई की अधिकारिक वेबसाइट एनएसईडॉटकॉम पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर इक्विटी का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां क्लिक कर एलआईसी आईपीओ सेलेक्ट करें।
- अगला पेज खुलने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में एलआईसी आईपीओ के स्टेट्स का पेज खुल जाएगा। जहां आप पता लगा सकते हैं कि आपको शेयर मिले है या नहीं।
बीएसई पर भी आसानी से पता करें अलॉटमेंट
- सबसे पहले बीएसई की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईइंडियाडॉटकॉम जाएं।
- फिर इन्वेस्टर्स सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद इक्विटी ऑप्शन पर जाकर एलआईसी आईपीओ पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें ।
- अंत में आपके पास एक पेज ओपन होगा, जिस पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
कैफीन टेक्नोलॉजीज पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- सबसे पहले कैफीन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर जाएं।
- फिर एलआईसी आईपीओ पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालें।
- इसके बाद कैप्चा भरें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा।
17 मई को होगी लिस्टिंग: एलआईसी के शेयर की लिस्टिंग 17 मई को होने वाली है। इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर होंगी। वहीं, जिन लोगों का आईपीओ लगा है 16 मई तक शेयर उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
LIC का GMP गिरा: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में चल रही गिरावट का असर एलआईसी के ग्रे मार्किट प्रीमियम पर पड़ा है। फिलहाल अनलिस्टेड मार्किट में यह 25 रुपए के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। एलआईसी का इश्यू प्राइस 902 -949 रुपए है।
