बच्चों के भविष्य और शिक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता बनी रहती है। भविष्य में आर्थिक समस्या न आए इस कारण से माता पिता कई निवेश प्लान में बच्चों के लिए निवेश की तैयारी करते हैं। शिक्षा के अलावा विवाह, आवास आदि कुछ अन्य वित्तीय लक्ष्य के लिए भी निवेश की जरुरत होती है। लेकिन सही जानकारी और सही जगह पर निवेश न करने पर समस्या पैदा हो सकती है। ऐसी स्थिति में सपनों को पूरा करने के लिए, वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कमाने वाले माता-पिता की दुर्भाग्यपूर्ण अकाल मृत्यु के मामले में बच्चों को परेशानी न हो।
इसी के मद्देनजर यहां सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और बाल बीमा योजनाओं में निवेश को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके फीचर्स और योजनाओं के बेनफिट के आधार पर आप इसका चयन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्कीमों के बारे में विस्तार से।
सुकन्या समृद्धि योजना
लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक लड़की के 10 साल की होने तक सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं। यह एक सरकारी योजना है, इस कारण इसमें बाजार का जोखिम न के बराबर होगा। इसके लाभ की बात करें तो सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) पर दी जाने वाली दर से भी अधिक आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है। SSY की मैच्योरिटी अवधि 21 साल है और जमा 15 साल के लिए करना है। बालिका के 18 वर्ष की आयु होने के बाद शिक्षा के उद्देश्य से पैसा निकाला जा सकता है।
टैक्स लाभ
इसमें परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है, एक SSY खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है और 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद लाभार्थी बालिका की शादी होने पर पूरी शेष राशि वापस ली जा सकती है। SSY खातों में निवेश पर धारा 80C के तहत कर लाभ मिलता है, जबकि ब्याज और परिपक्वता राशि पूरी तरह से कर मुक्त होती है।
कौन खोल सकता है खाता
SSY खाते केवल लड़कियों के लिए खोले जा सकते हैं। इसलिए लड़कों के लिए माता-पिता को निवेश के दूसरे रास्ते अपनाने चाहिए। इसमें तिमाही आधार पर ब्याज दर में संशोधन किया जाता है। दरों में कटौती के मामले में परिपक्वता राशि कम हो सकती है।
चाइल्ड बीमा योजना
सुकन्या समृद्धि योजना की तरह ही बाल बीमा योजनाओं का उद्देश्य भी बच्चों के उच्च अध्ययन, विवाह आदि के लिए वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। इसके लाभ की बात करें तो चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान आमतौर पर प्रीमियम वेवर बेनिफिट (PWB) के विकल्प के साथ आते हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि कमाई करने वाले माता-पिता के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के मामले में प्रीमियम का भुगतान किए बिना पॉलिसी जारी रहेगी। बीमा योजना लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए ली जा सकेगी।
टैक्स का फायदा
माता-पिता के पास परिपक्वता अवधि चुनने का विकल्प होता है और कुछ मामलों में मनी बैक मोड भी दी जाती है। चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान में निवेश पर भी धारा 80C के तहत टैक्स लाभ मिलता है और मैच्योरिटी और मनी बैक भी टैक्स फ्री होता है। कम बोनस दर के साथ, माता-पिता को वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च बीमा राशि (एसए) का विकल्प चुनने की आवश्यकता होती है, जिससे उच्च प्रीमियम भुगतान होता है।
किसके लिए कौन सी स्कीम बेहतर
अगर आप लड़कियों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो SSY खाता जोखिम मुक्त अधिक रिटर्न देने वाला विकल्प है। हालाकि माता-पिता (माता-पिता) की दुर्भाग्यपूर्ण अकाल मृत्यु के मामले में SSY में निवेश पटरी से उतर सकता है, इसलिए बीमा कवर लेना भी आवश्यक है। इसके अलावा महंगी बाल बीमा योजनाओं के बजाय, माता-पिता जीवन का बीमा करने के लिए सस्ती सावधि बीमा योजनाओं का विकल्प चुन सकते हैं और शेष राशि को म्यूचुअल फंड (एमएफ) या अन्य निवेश विकल्पों में बेहतर रिटर्न के लिए निवेश कर सकते हैं।
