अगर आप भी अपनी फ्यूचर या यूं कहें कि रिटायरमेंट के टाइम को सिक्योर करना चाहते हैं तो कई ऐसे पेंशन प्लान हैं जिसमें निवेश कर सकते हैं। यह पेंशन प्लान केंद्र सरकार की ओर से ही शुरू की गई हैं। सरकार की ओर से ऐसी कई स्कीम चलाती रहती हैं जिससे आम लोगों की कमाई का जरिया कभी बंद ना हो।
आज हम आपको ऐसी ही सरकारी पेंशन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद भी आपको कमाई होती रहेगी। जिसमें अटल पेंशन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना आदि योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करने के बाद आपको अपने फ्यूचर या रिटायरमेंट प्लानिंग करने की कोई चिंता नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं इन योजनाओं के बारे में।
अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई : इस योजना में कोई भी इंडियन इंवेस्ट कर सकता है। इसके लिए आपका बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है। इस योजना में निवेशक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। अटल पेंशन योजना में आपको पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। अटल पेंशन योजना के तहत मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सीमम 5000 रुपए का निवेश करना होता है। इस योजना में आपको 60 साल की उम्र से पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना : इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2019 में की थी। यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी। इसमें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन दी जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको सालाना 36 हजार रुपए मिलेंगे। केंद्र सरकार के आंकडों के अनुसार इस योजना से करीब 44 करोड लोग जुड चुके हैं।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना : इस योजना में किसानों को पेंशन दी जाती है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई भी किसान जुड सकता है और 60 की उम्र के बाद किसानों को 3 हजार रुपए महीना पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। यानी किसानों को 36 हजार रुपए सालाना पेंशन दी जाती है।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना : इस योजना को 2019 में झारखंड में शुरू किया गया था। इस योजना को प्रमुख रूप से छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की गई थी। जिसके तहत उन्हें पेंशन दी जाती है। इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल की गई थी। उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए मंथली पेंशन दी जाती है।
इस तरह से करा सकते हैं योजनाओं में रजिस्ट्रेशन : इन पेंशन योजनाओं का फायदा लेने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पेंशन योजना में सरकार समान योगदान करती है। स्कीम का फायदा लेने के लिए नियमों को काफी सरल बनाया गया है। खास बात है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार नंबर और बैंक खाता के अलावा किसी दूसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।