देश का दूसरे सबसे बडे सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बडी सुविधा की घोषणा कर दी है। पीएनबी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अगर कोई पीएनबी के माई सैलरी अकाउंट में निवेश करता है तो 20 लाख का फ्री इंश्योरेंस में दे रहा है। साथ ही इस अकाउंट में आपको 3 लाख रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर माई सैलरी अकाउंट में पीएनबी अपने कस्टमर्स को किस तरह की सुविधाएं ऑफर कर रहा है।
20 लाख रुपए तक की मिल रहा फ्री इंश्योरेंस : पीएनबी के इस अकाउंट में कस्टमर्स को 20 लाख रुपए तक का फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है।
– इस अकाउंट में 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की सैलरी पाने वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है।
– 25001 रुपए से लेकर 75000 रुपए तक की सैलरी पाने वालों को गोल्ड कैटेगिरी में रखा गया है।
– 75001 रुपए से 1,50,000 रुपए की सैलरी वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है।
– 1,50,001 रुपए से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा है।
बैंक की ओर से किया गया है ट्वीट : पीएनबी की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार अपनी सैलरी को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए पीएनबी माई सैलरी अकाउंट पर खुलवाने पर आपको पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा भी दी जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर्स इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा 3 रुपए का ओवरड्राफ्ट का फायदा : बैंक की ओर से कस्टमर्स को ओवरड्राफ्ट का बेनिफिट दिया जा रहा है। सिल्वर कैटिगिरी कस्टमर्स को 50 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। वहीं गोल्ड कैटेगिरी कस्टमर्स को 1,50,000 रुपए, प्रीमियम कस्टमर्स को 2,25,000 रुपए और प्लेटिनम कैटेगिरी कस्टमर्स को 3,00,000 रुपए का ओवरड्राफ्ट बेनिफिट दिया जाएगा।