जो लोग सरकारी योजना में निवेश करना चाहते हैं और दोगुना रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए यहां एक शानदार अवसर है। पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी ही एक निवेश योजना किसान विकास पत्र (केवीपी) है। इस योजना में आपका पैसा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि मैच्योरिटी पर आपको दोगुना रिटर्न मिल सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि केवीपी वन टाइम इंवेस्टमेंट स्कीम जहां एक निश्चित अवधि में आपका पैसा डबल हो जाता है। यह योजना देश भर के सभी डाकघरों और देश के बड़े बैंकों में उपलब्ध है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 124 महीने है और न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। मुख्य रूप से किसानों के लिए तैयार की गई योजना कम आय वाले लोगों के लिए भी है ताकि वे अपने पैसे को लंबे समय तक बचा सकें।
KVP पर ब्याज और कैसे करें निवेश – किसान विकास पत्र पर फिलहाल 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। सरकार की इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक जो कम से कम 18 साल का हो गया है निवेश कर सकता है। इसके साथ ही इस योजना में केयर टेकर बनकर नाबालिग के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है।
समय से पहले विड्रॉल करने पर – किसान विकास पत्र के निवेशक समय से पहले निकासी कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप केवीपी खरीदने के एक साल के भीतर इसमें से विड्रॉल करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा और जुर्माना भी लगेगा। अगर आप खरीद के डेढ़ से ढाई साल के बीच केवीपी सर्टिफिकेट वापस करते हैं तो आपको कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी।
KVP के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट – किसान विकास पत्र योजना के लिए डाकघर जाना होगा। आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र होने चाहिए। इस योजना में खाता सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से खोला जा सकता है। वहीं, माता-पिता भी अपने छोटे बच्चे के लिए खाता खुलवा सकते हैं।
कितने दिन में निवेश होगा डबल – किसान विकास पत्र में निवेश करने पर आपका पैसा 124 महीने में डबल हो जाता है। इसमें आप 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के सर्टिफिकेट लें सकते है। वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। लेकिन 10 लाख रुपये से अधिक का निवेश करने पर आपको आईटीआर, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट देना होगा।