इंडिया पोस्ट अब पास ही के पोस्‍ट ऑफ‍िस के सर्विस सेंटर (सीएससी) काउंटरों पर आयकर रिटर्न भरने का ऑप्शन दे रहा है, जो देशभर के लाखों सैलरीड टैक्‍सपेयर्स के काफी अच्‍छी खबर है। इंडिया पोस्‍ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि टैक्‍सपेयर्स आसानी से पास के डाकघर सीएससी काउंटर पर आईटीआर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। “अब अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी डाकघर सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।

भारत भर में डाकघर के सीएससी काउंटर भारतीय नागरिकों के लिए डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाओं जैसी कई वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सिंगल एक्‍सेस प्‍वाइंट के रूप में काम करते हैं। लोग सीएससी काउंटरों के माध्यम से कई अन्य सरकारी लाभ और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार स्थानीय डाकघरों में स्थित इन सीएससी केंद्रों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को कई अन्य ई-सेवाएं भी मिलती हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभों का लाभ उठा सकें। डिजिटल इंडिया वेबसाइट के अनुसार सीएससी केंद्रों का उद्देश्य सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाना है।

इस बीच, आयकर विभाग ने हाल ही में अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://www.incometax.gov.in लांच किया है। हालांकि, नया प्लेटफॉर्म वर्तमान में गड़बड़ियों से भरा हुआ है। इंफोसिस के साथ तकनीकी विभाग वर्तमान में भारतीय करदाताओं को एक प्रभावशाली अनुभव प्रदान करने के लिए सभी तकनीकी मुद्दों को ठीक करने के लिए काम कर रहा है।