पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजना आपके लिए सुरक्षित निवेश लेकर आती है। इन स्‍कीमों में निवेश के साथ ही मैच्‍योरिटी पर फंड बेनेफिट, टैक्‍स लाभ समेत कई फायदे दिए जाते है। यहां आपके लिए ऐसे ही एक स्‍कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें करीब 100 रुपये के आसपास के निवेश कर हर दिन 14 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में डिटेल।

क्‍या है पोस्‍ट ऑफिस की यह योजना
पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना की बात करें तो यह योजना ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। यह योजना विशेष तौर पर ग्रामीण लोगों के लिए है। इसके अलावा बीमाधारक के जीवित रहने पर मनी बैक पॉलिसी मिलती है। इसके अलावा इस पॉलिसी के तहत बोनस भी दिया जाता है। यह योजना ग्रामीण लोगों को बीमा की जागरूकता फैलाने के लिए लाई गई है।

क्‍या है पॉलिसी लेने की उम्र
ग्राम सुमंगल योजना मनी बैक पॉलिसी के साथ ही बोनस का भी लाभ देती है। इस बीमा में 15 और 20 साल के लिए लिया जा सकता है, ल‍ेकिन इसके लिए पॉलिसी धारक की उम्र 19 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए। इस पॉलिसी का लाभ भारत का हर नागरिक ले सकता है।

मैच्योरिटी पर बोनस और 40 प्रतिशत पैसा मिलता है
इस पॉलिसी के तहत आपको 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है। वहीं पॉलिसी के दौरान व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे 15 साल में 6 साल, 9 साल और 12 साल पर 20% तक का मनी बैक दिया जाता है। इसके बाद मैच्योरिटी पर बोनस के साथ आपको 40 फीसद बचे हुए पैसे भी वापस दे दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: यहां 1 करोड़ 81 लाख Ration Card धारकों को मिलेगी बड़ी राहत, सरकार देने जा रही है यह खास सुविधा

कितना जमा करना होगा
अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 7 लाख का निवेश के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी खरीदता है तो उसे हर दिन 95 रुपये यानी महीने के 2850 रुपये की किस्त के रूप में देना होगा। तीन महीने पर किस्त देने पर आपको 8,850 रुपये और 6 महीने पर आपको 17,100 रुपये देने होंगे। इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर यानी 20 साल के पूरे होने पर करीब 14 लाख रुपये रुपये मिल सकते हैं।