अगर आप किसी स्‍कीम में निवेश करने जा रहे हैं या निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यहां आपके लिए पोस्‍ट ऑफिस की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट व टर्म स्‍कीम में निवेश बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है। इस स्‍कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। इसक तहत आपको गारंटीड रिटर्न दिया जाता है। साथ ही इस स्‍कीम के तहत फायदा भी अच्‍छा मिलता है। इस स्‍कीम के तहत कई योजनाओं का लाभ भी मिलता है। आइए जानते हैं पोस्‍ट ऑफिस के इस खास स्‍कीम के बारे में।

पोस्‍ट ऑफिस के छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) के तहत आने वाली स्‍कीम में Term Deposit में आप खाता आसानी से किसी भी डाकघर में खुलवा सकते हैं। डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में मार्च 2022 तिमाही तक ब्‍याज दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। यानी कि जो रिटर्न अक्टूबर-दिसबर 2021 तिमाही में मिलता था, वो ही मिलेगा। इस योजना में 1 से लेकर 5 साल के लिए खाता खुलवा जा सकता है।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
इस स्‍कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक सिंगल या ज्‍वाइंट खाता खुलवा सकता है। इस स्‍कीम का एक और फायदा यह है कि इसमें 10 साल का कोई भी व्‍यक्ति या मानसिक रूप से कमजोर व्‍यक्ति इसके तहत खाता ओपेन करा सकता है। खाता खुलवाने के लिए आप इसमें 1000 रुपये से शुरू करते कितनी भी अमाउंट लगा सकते हैं। इसके अलावा 5 साल की पोस्‍ट ऑफिस TD में इन्वेस्ट को आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट दी जाती है।

मैच्‍योरिटी से पहले खाता बंद होने पर
अगर आपका खाता मैच्‍योरिटी से पहले बंद हो जाता है तो इसके तहत कई प्रावधान है। इसमें 6 महीने पूरे हो जाने के बाद खाता बंद किया जा सकता है। हालाकि इसमें ब्‍याज दर नहीं दिया जाता है। वहीं अगर कोई 6 से 12 महीने के बीच खाता बंद करता है तो उसे डाकघर की ब्‍याज दर मिलेगी।

यह भी पढ़ें: LIC की यह स्कीम आपको देगी 4 लाख के आसपास की धनराशि, बस हर दिन 30 रुपये का करना होगा निवेश

1 लाख पर कितना मिलेगा फायदा
अगर कोई पोस्‍ट ऑफिस के टर्म डिपॉजिट स्‍कीम में निवेश करता है तो उसे 6.7 फीसद का ब्‍याज दिया जाता है। इसके अलावा एक साल, 2 साल और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी सालाना मिलता है। आपका खाता 5 साल के मैच्‍योरिटी अवधि के लिए खोला जाता है। अगर कोई व्यक्ति 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड वाले Term Deposit में 1 लाख रुपए जमा कर अकाउंट खुलवाता है, तो उसे 5 साल बाद TD के 6.7 फीसद ब्‍याज पर 139407 रुपये रिटर्न में मिलेंगे।