प्राइवेट कर्मचारियों को या आम लोगों को रिटायरमेंट (Retirement plan) को लेकर चिंता रहती है, क्योंकि इनके कम आय के कारण ये पैसे जमा या फिर निवेश नहीं कर पाते हैं। जिस कारण से रिटायर होने के बाद पैसों के लिए कोई और आय का श्रोत की तलाश करनी पड़ती है। पर अब इन लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) आपको कम निवेश पर रिटायमेंट के वक्त अधिक रकम देती है। इसके साथ ही कई और फायदे भी इस स्कीम के तहत दी जाती है।
क्या है अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Yojana)
सरकार द्वारा कम आय के लोगों के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की गई है। यह पेंशन फंड नियामक पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित है। इस स्कीम के तहत एक निश्चित धनराशि के निवेश पर हर महीने खाते में रकम भेजी जाती है। इस पेंशन योजना की शुरूआत सरकार द्वारा 2015 में किया गया था। इस योजना के तहत सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने का विकल्प होता है, जिसमें पति और पत्नी दोनों को पेंशन दिया जाता है।
कौन है योग्य
इस सरकार योजना में कोई भी भारतीय नागरिक अपने बुढ़ापे के लिए निवेश कर सकता है। हालाकि इस योजना के तहत केवल 18 से 40 वर्ष के लोग ही निवेश कर सकते हैं। यह सरकार योजना निजि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बेस्ट मानी जाती है। इस दौरान निवेश करने वाले निवेशकों को 60 साल की उम्र के बाद फायदा दिया जाता है। निवेशकों को इस सरकारी योजना में कम से कम 20 सालों के लिए निवेश करना होता है। निवेशक की मृत्यु होने पर उसके पति या पत्नी को उसकी मृत्यु तक पेंशन दिया जाता है। हालाकि अगर दोनों की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को इसकी रकम दे दी जाती है।
यह भी पढ़ें: बैंकों से अधिक रिटर्न देती हैं Post Office की छोटी बचत योजनाएं, ऐसे खोल सकते हैं खाता
60,000 रुपये पेंशन का कैसे मिलेगा लाभ
निवेशक को पांच मासिक पेंशन विकल्प दिया जाता है, जिसमें 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये, 5,000 रुपये हैं। सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाली पेंशन राशि और उसकी उम्र के आधार पर मासिक योगदान राशि तय की जाती है। उदाहरण के लिए, अगर आप 18 वर्ष के हैं और 60 वर्ष की आयु से 5,000 रुपये मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आपको प्रति माह 210 रुपये का निवेश करना होगा यानी प्रतिदिन आपको 7 रुपये की बचत करनी होगी। इससे सालाना आपको 60,000 रुपये मिलेंगे।