इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में अगर आपका भी अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब बाकी बैंकों की तरह इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक भी अपनी सर्विसेज में चार्ज लगाने जा रहा है। नए नियमों की शुरुआत 1 अगस्‍त से होने जा रही है। जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक एक अगस्‍त से डोरस्टेप बैंकिंग के लिए चार्ज लेगा। इससे पहले बैंक ने एक जुलाई से ब्‍याज दरों में भी कटौती कर दी है। जिससे बैंक से मिलने वाला फायदा भी कम हो गया है।

आपको बता दें क‍ि इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक की शुरुआत मोदी सरकार में की गई थी। तब से अब तक बैंक की ओर से दी जा रही है डोरस्‍टेप बैंक‍िंग में किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया जाता है। ऐसे में यह बदलाव आम लोगों की जेब पर बड़ा फर्क डाल सकता है। आपको बता दें क‍ि इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में अधि‍कतर मिडिल और लोअर मिड‍िल क्‍लास लोगों के अकाउंट हैं।

इस सर्विस के देने होंगे 20 रुपए : एक अगस्‍त से इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक कस्‍टमर्स की जेब पर बोझ बढ़ाने जा रहा है। बैंक की डोरस्‍टेप बैंकिंग सुविधा के लिए कस्‍टमर्स को 20 रुपए चार्ज चुकाने होंगे। इससे पहले बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरों में कटौती कर दी थी। य‍ह 1 जुलाई से लागू हो गया है। इससे पहले 1 लाख रुपए के बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था, लेकिन बैंक ने इसको 0.25 फीसदी ब्‍याज कम कर 2.50 फीसदी कर दिया है। अब जुलाई से सितंबर के बीच ग्राहकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 1 लाख से 2 लाख रुपए तक पर कस्‍टमर्स को 2.75 फीसदी सालाना दर से ब्‍याज मिलेगा।

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं अकाउंट : – आपको पहले आईपीपीबी का मोबाइल एप्‍लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
– उसके बाद आपको उसमें मोबाइल नंबर और पैन नंबर डालना होगा।
– उसके बाद आपको 14 नंबर्स वाला आधार उसमें अपडेट करना होगा।अ
– उसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा, जिसे डालना होगा।
– उसके बाद आपको अपनी मां का नाम, एजुकेशन डिटेल, घर का पता, नॉमिनेशन की डिटेल्‍स देनी होगी।
– सब्‍म‍िट बटन दबाने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।

बढ़ाई गई थी लिमिट : इससे पहले बैंक कस्‍टमर्स को राहत देने के लिए बैंक ने सेविंग अकाउंट क लिमिट को बढ़ाकर दो लाख कर दिया था। बैंक में कस्‍टमर्स को क्‍यूआर कार्ड की सुविधा मिलती है। यानी अपको नंबर याद रखने की जरुरत नहीं होती है। अकाउंट होल्‍डर का ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस को बायोमेट्रिक के जरिए पूरा किया जा सकता है।