देश में साइबर अपराध अपना पैर हर क्षेत्र में पसार रहा है। जालसाज लोगों से ठगी के नए- नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी को लेकर आयकर विभाग ने लोगों को सावधान किया है। विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि वे ऐसे लोगों के झासें में कभी न आएं और अगर उनके सामने कोई भी ऐसी स्थिति आती है तो उसकी सत्‍यता जरुर जांच लें।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताया है कि लोग नौकरी का झांसा देने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें। हाल ही में कई लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी देने की बात कही गई थी और लोगों को फर्जी जॉइनिंग लैटर तक जारी कर दिए गए थे।

SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें अपडेट
विभाग ने आगे जानकारी दी कि डिपार्टमेंट के ग्रुप-B और ग्रुप-C में नौकरी स्टाफ सिलेक्शन कमेटी यानी SSC के द्वारा जारी की गई है। यानी अगर इसके बारे में कोई भी मैसेज आता है तो आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना चाहिए। फर्जी वादों के झासें में नहीं आना चाहिए।

पैसे का हो सकता है नुकसान
विभाग ने कहा कि किसी भी अनजान लिंक को ओपेन न करें। इस तरह के मैसेज से आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप फर्जीवाड़े में भी फंस सकते हैं। साथ ही नौकरी के नाम पर जालसाज आपसे संपर्क भी कर सकता है। जो नौकरी के नाम पर आपसे पैसों की भी डिमांड कर सकता है और पैसे देने पर वह फरार हो सकता है। इस कारण कोई भी अपडेट आप एसएससी के पोर्टल पर देख सकते हैं।