डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। हाल ही में सरकार ने यूपीआई और Rupay कार्ड से पेमेंट करने पर इंसेंटिव देने की घोषणा की है। जिसके जरिए सरकार कैशलेस इंकोनॉमी तैयार करना चाहती है। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद लोगों के मन में यूपीआई और Rupay से ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले इंसेंटिव को लेकर कई सवाल उठ रहे है। जैसे आखिर कितने रुपये के ट्रांजेक्शन पर इंसेंटिव मिलेगा और इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके ऐसे ही सवालों का जवाब देने वाले हैं। जिसके जरिए आप भी सरकार की ओर से मिलने वाले इंसेंटिव का फायदा उठा सकते हैं।
इस स्कीम पर 1300 करोड़ रुपये होंगे खर्च – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में रुपे डेबिट कार्ड को प्रमोट करने और BHIM UPI के जरिए लो-वैल्यू ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने के लिए इंसेटिव स्कीम को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्कीम पर लगभग 1,300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बजट 2021 में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बूस्ट देने के लिए किए गए एलान को मद्देनजर यह स्कीम तैयार की गई।
UPI और Rupay ट्रांजेक्शन पर कैसे मिलेगा इंसेंटिव – सरकार की योजना के अनुसार अगर कोई व्यक्ति यूपीआई या Rupay कार्ड से पर्सन टू मर्चेंट 2000 रुपये तक का डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है। तो उसको इंसेंटिव दिया जाएगा। ये स्कीम फिलहाल एक साल के लिए तैयार की गई है। जिसे 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी माना जाएगा। अगर आपने भी इस दौरान 2000 रुपये से कम के बहुत सारे ट्रांजेक्शन किए हैं। तो आपको बहुत जल्द बड़ा फायदा मिलने वाला है।
रिइम्बर्समेंट होंगे ट्रांजेक्शन पर लगे चार्ज – आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, इस स्कीम कें तहत यूपीआई और रूपे डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 1300 करोड़ रुपये के चॉर्जेज को वापस करने की मंजूरी दी गई है। जिसका सीधा मतलब है कि, सरकार पर्सन टू मर्चेंट के बीच हुए डिजिटल भुगतान पर लगाए गए सभी शुल्क को वापस करेगी।
यह भी पढ़ें: बगैर इंटरनेट भी कर सकते हैं UPI से ट्रांजेक्शन, नहीं जानते तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया
वीजा और मास्टरकार्ड की बढ़ सकती है परेशानी – Rupay और यूपीआई को और प्रमोट करने के मोदी सरकार के फैसले से ग्लोबल पेमेंट कंपनी वीजा और मास्टरकार्ड की परेशानी बढ़ सकती है। ये कंपनियां पहले ही सरकार की ओर से रुपे कार्ड को प्रमोट किए जाने की शिकायत कर चुकी हैं।
