पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) बैंकों की FD और RD से कही ज्यादा पॉपुलर हो रही है। क्योंकि NSC स्कीम में इन दोनों ही सेविंग स्कीम से कही ज्यादा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश करने से इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। वहीं आपको बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा NSC में निवेश किया हुआ है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं। तो आपको 5 साल में 2 लाख रुपये तक की ब्याज मिल सकती है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम के बारे में….

इनकम टैक्स में मिलती है छूट – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न केवल अच्छा रिटर्न मिलता है, बल्कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स की बचत भी होती है। NSC पर इस सेक्शन के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स कटौती का फायदा उठाया जा सकता है। इनकम टैक्स कैलकुलेट करते वक्त सेक्शन 80C के तहत एक टैक्सपेयर को डिडक्शन यानी कटौती का फायदा मिलता है, जिसे वह खर्चों के तौर पर अपनी इनकम में से घटा सकते हैं, ताकि उन्हें कम राशि पर टैक्स देना पड़े।

1000 रुपये के निवेश पर 5 साल में कितना मिलेगा ब्याज – अगर आप पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में 1000 रुपये का निवेश करते हैं। तो आपका सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी और इसका टेन्योर 5 साल का होगा। वहीं 5 साल में जब आपकी NSC मैच्योर होगी तो आपको 1389.49 रुपये मिलेंगे।

NSC में ऐसे मिलेगी 2 लाख रुपये की ब्याज – अगर आप आज NSC में 1 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद 1389.49 रुपये मिलेंगे। वहीं अगर आप एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो आकपेा 5 साल बाद 1 लाख 38 हजार रुपये मिलेंगे। जिसमें 38 हजार रुपये आपकी ब्याज होगी। साथ ही 5 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 5 साल बाद 6 लाख 94 हजार रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: रोजगार में सुधार के संकेतः EPFO से अक्टूबर में 12.73 लाख मेंबर जुड़े, 2020 की तुलना में 10.22% अधिक

ये लोग कर सकते हैं इंवेस्‍टमेंट

>> इस योजना में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है।
>> एनएससी स्‍कीम देश की सभी पोस्‍ट ऑफ‍िस ब्रांच में अवेलेबल है। ऐसे में देश के किसान से लेकर कोई भी निवेश कर सकता है।
>> इस योजना में हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और ट्रस्ट निवेश नहीं कर सकते हैं।
>> इसके अलावा अनिवासी भारतीय (एनआरआई) भी एनएससी में रुपये नहीं लगा सकते हैं।

क्‍या है विशेषताएं और किस तरह के मिलते हैं फायदे

>> यह योजना निवेशकों के लिए 6.8 फीसदी की दर से गारंटीड रिटर्न दे रही है।
>> इस योजना में निवेश करने पर आप सालाना 1.5 लाख रुपए के निवेश पर धारा 80सी के टैक्‍स सेविंग का दावा कर सकते हैं।
>> इस योजना में आप 1000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
>> इस योजना में आपको 6.8 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ कंपाउडिंग का भी फायदा मिलता है।
>> इस योजना की मेच्‍योरिटी लिमिट पांच साल है।
>> इस योजना के माध्‍यम से किसी भी बैंक या एनबीएफसी के थ्रू लोन भी ले सकते हैं।
>> यह योजना देश के किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कराई जा सकती है।
>> इस योजना में निवेश पर‍िवार के किसी भी सदस्‍य को नॉमिनेशन बना सकते हैं। फ‍िर चाहे वो नाबालिग ही क्‍यों ना हो।
>> मैच्योरिटी पर, आपको पूरी मैच्योरिटी वैल्यू मिलेगी। एनएससी भुगतान पर कोई टीडीएस नहीं है, ग्राहक को उस पर लागू टैक्‍स का भुगतान करना होगा।
>> इस योजना में किसी निवेशक की मृत्यु या अदालत के आदेश के बाद समय से पहले निकासी की जा सकती है।