इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payment Bank-IPPB) के खाताधारकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। इन खाताधारकों को अब सालाना मैंटिनेंस चार्ज (maintenance charges) और रिइंश्युएंस चार्ज (reissuance fees) देना होगा। यह चार्जेस अब आपको रुपे डेबिट कार्ड के उपयोग पर वसूला जाएगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) एक सार्वजनिक लिमिटेड निगम है, जो पूरी तरह से भारत सरकार के डाक विभाग के स्वामित्व में है और यह संचार मंत्रालय का हिस्सा है। देश भर में डिजिटल भुगतान में सुधार के लिए, IPPB एक Rupay वर्चुअल डेबिट कार्ड देता है, जिसे ग्राहक अपने IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
कार्डधारकों को आकर्षक ई-कॉमर्स शॉपिंग डील, उपयोगिता बिल भुगतान पर कैशबैक, अद्भुत छूट आदि भी मिलते हैं और कार्ड को आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
कितना लगेगा चार्ज
एक अधिकारी के अनुसार 15 जुलाई 2022 से बैंक चार्ज वसूलेगा। इसके तहत 25 रुपए वर्चुअल डेबिट कार्ड पर वार्षिक में मेंटनेंस शुल्क के तौर पर लिया जाएगा, जिसमें जीएसटी भी होगा। वहीं 25 रुपए रिइंश्युएंश चार्जेज भी देना होगा। हालाकि प्रीमियम ग्राहकों से इस तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा और वहीं आईपीपीबी के अन्य ग्राहको से भी इस तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह वर्चुअल डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों से ही चार्ज वसूला जाएगा।
कितनी होती है दैनिक सीमा
अगर कोई आईपीपीबी रुपे वर्चुअल डेबिट कार्ड का उपयोग करता है तो वह इससे कम से कम 1 रुपए और एक दिन में अधिकतम 50 हजार रुपए की लिमिट तक भुगतान कर सकता है। अब आईपीपीबी रुपे वर्चुअल डेबिट कार्ड जारी करने का शुल्क 25 रुपए (जीएसटी/सीईएसएस सहित) है। पहले, आईपीपीबी ने कार्ड को फिर से जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया था, लेकिन 15 जून, 2022 तक आईपीपीबी ने वर्चुअल डेबिट कार्ड (वीडीसी) पर जीएसटी सहित 25 रुपए का वार्षिक रखरखाव शुल्क और 25 रुपए का फिर से जारी करने का शुल्क लागू किया है।
ऑनलाइन लेनदेन के लिए कर सकते हैं उपयोग
बता दें कि आईपीपीबी का वर्चुअल कार्ड डिजिटल डेबिट कार्ड है, जिसका उपयोग ई-कॉमर्स (ऑनलाइन) लेनदेन के लिए किया जा सकता है। कार्ड का उपयोग भारत में किसी भी मर्चेंट वेबसाइट/ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है, जो नियमित प्लास्टिक कार्ड से बिना किसी अंतर के RuPay कार्ड स्वीकार करते हैं। आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन तक पहुंच रखने वाले ग्राहक वर्चुअल डेबिट कार्ड सेवा का उपयोग कर सकते हैं।