कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में अगर आपने बीमा कराया है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। ESIC की ओर से लोगों को कई सुविधाएं दी जाती है, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। इसी में से एक बीमा योजना है। इसके तहत उन लोगों को रोज की कमाई का 80 फीसद नकद दिया जाता है, जिन्होंने लंबी बीमारी में बीमा कराया है। यह रकम दो साल तक लगातार दी जाती है।
इसके अलावा भी ESIC लोगों को कई और लाभ देती है। उन बीमित व्यक्तिओं को भी लाभ दिया जाता है, जो रोजगार के दौरान चोट के कारण स्थायी रूप से काम करने के योग्य नहीं हैं। उन्हें ठीक होने तक ESIC की ओर से चिकित्सा सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इसके तहत बीमा लेने वाले अन्य व्यक्तिओं को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाता है। इन चिकित्सा सुविधा में गंभीर चोट से लेकर गंभीर बीमारियां शामिल हैं। इसकी esic.nic.in से आप बीमा के बारे में और जानकारी ले सकते हैं।
ईएसआई के ये फायदे भी हैं
- इसके तहत बीमित व्यक्ति को टेंपरेरी डिसेबिलिटी की स्थिति में ईएसआईसी की ओर से पूरे जीवन मासिक पेंशन की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही उन आश्रित व्यक्तियों के दिनचर्या सही से चले इसके लिए मासिक पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, रिटायरमेंट के बाद फ्री में इलाज की सुविधा दी जाती है।
- अगर इलाज के दौरान अगर उस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो अंत्येष्टि व्यय के तौर पर उसके परिवार को 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं।
- देशभर में ESIC के 150 से भी अधिक अस्पताल हैं, जहां सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। पहले ईएसआईसी अस्पतालों में ईएसआई कार्डधारियों को ही इलाज की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब ऐसा कोई नियम नहीं है। अब कोई भी व्यक्ति ईएसआईसी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा सकता है।
स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 40 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमित सदस्यों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम की शुरुआत पायलट आधार पर की गई है। हालाकि ये अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता के ईएसआई अस्पतालों में उपलब्ध है।