कुछ प्रमुख बैंकों की ओर से फिक्‍स डिपॉजिट पर ब्‍याज दर में बढ़ोतरी करने के बाद अब ICICI बैंक ने भी अपने फिक्‍स डिपॉजिट के लिए ब्‍याज दर में इजाफा कर दिया है। बैंक ने 30 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी 2 लाख रुपये से कम की राशि पर की है, जो 16 नवंबर 2022 से प्रभावी है। ICICI बैंक अब फिक्‍स डिपॉजिट पर 3 फीसदी और 6.60 फीसदी का ब्‍याज 7 दिन से 10 साल के टेन्‍योर पर ऑफर कर रहा है।

ICICI बैंक ने 15 महीने से 18 महीने से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर को 6.10 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 प्रतिशत कर दिया, जो 30 बीपीएस की बढ़ोतरी है। 18 महीने से दो साल की एफडी के लिए ब्याज दर 6.15 प्रतिशत से बढ़कर 6.40 प्रतिशत हो गई है, जो कि 25 आधार अंक है। दो साल एक दिन से तीन साल के की फिक्‍स डिपॉजिट पर पर अब 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। इससे पहले इस अवधि के लिए ब्याज दर 6.20 फीसदी थी।

तीन साल एक दिन से पांच साल के बीच परिपक्व होने वाली फिक्‍स डिपॉजिट की ब्याज दर 6.35 प्रतिशत से बढ़कर 6.60 प्रतिशत हो गई है। वहीं ICICI बैंक ने पांच साल और एक दिन से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है।

सीनियर सिटीजन को एफडी पर ब्‍याज

कर्जदाता अब पांच साल की टैक्‍स सेविंग एफडी के लिए 6.60 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है। इससे पहले टैक्स सेविंग एफडी के लिए ब्याज दर 6.35 फीसदी थी। वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो अब इन्‍हें 7 दिन से लेकर 10 साल की मैच्‍योरिटी पर 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा। गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक ने 29 अक्‍टूबर को FD पर कुछ टेन्‍योर के लिए 50 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

ICICI बैंक की RD पर ब्‍याज

आवर्ती जमा (RD) के लिए आईसीआईसीआई बैंक अब 6 महीने से 10 साल तक के लिए 4.50 प्रतिशत से 6.60 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश करेगा और वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत के बीच रिटर्न देगा।