क्रेडिट कार्ड आपके आर्थिक जरूरतों को पूरा करने काम आता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के तहत प्वांइट, रिवार्ड, कैशबैक और अन्य ऑफर्स का लाभ दिया जाता है। वहीं इसके तहत एक और फीचर्स ऐड किया गया है, जिसके तहत आप क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाल सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड की मदद से कैश विड्राल करते हैं तो इसे कैश एडवांस कहा जाता है।
कैश विड्राल आपके इमरजेंसी में काम आ सकता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड की मदद से कैश निकालने पर कुछ शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहते हैं या फिर कभी इसकी आवश्यकता पड़ जाए तो यह महत्वपूर्ण है कि आप इसके फीचर्स, लाभ और नुकसान के बारे में जान लें।
क्रेडिट कार्ड से कितना कैश निकाल सकते हैं
क्रेडिट कार्ड से कैश विड्राल की लिमिट कार्ड होल्डर के क्रेडिट प्रोफाइल, बैंक और कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है। ज्यादातर बैंक कुल लोन राशि का 20 से 40 प्रतिशत कैश के रूप में देते हैं। जैसे अगर आपके कार्ड का कुल लिमिट 5 लाख रुपये है तो आपको केवल 1 लाख या 2 लाख कैश विड्राल की अनुमति दी जाती है। शेष क्रेडिट सीमा का उपयोग केवल कार्ड-आधारित लेनदेन के लिए किया जा सकता है।
कैश विड्राल पर कितना लगेगा चार्ज
बैंक क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर चार्ज लगाते हैं। यह चार्ज लगभग क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर अमाउंट के 2.5 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक हो सकता है, लेकिन सभी बैंकों का अलग-अलग चार्ज होता है। इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये कैश निकालते हैं तो ट्रांजैक्शन फीसद 2000 से 3000 रुपये के बीच वसूली जा सकती है।
क्रेडिट कार्ड से कैश विड्राल पर भी प्रति माह 3.5 प्रतिशत तक का भारी ब्याज लगता है। हालांकि कैश विड्राल पर ट्रांजैक्शन ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि के साथ नहीं आते हैं, जिसका अर्थ है कि कैश विड्राल के दिन से ब्याज जमा होना शुरू हो जाता है।
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहिए या नहीं
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना थोड़ा महंगा हो सकता है, इस कारण एक्सपर्ट की ओर से कहा जाता है कि जबतक आपके पास कोई आपके पास कोई और आप्शन नहीं हो तो ही इसका उपयोग करें। अगर दूसरा विकल्प है तो क्रेडिट कार्ड से कैश न लें, वरना अधिक चार्ज चुकाना पड़ सकता है। हालांकि इमरजेंसी की स्थिति में कैश विड्राल किया जा सकता है।