मुकेश अंबानी अब 100 अरब डॉलर के नेटवर्थ क्‍लब से ज्‍यादा दूर नहीं है। उन्‍हें सिर्फ 3.2 अरब डॉलर की जरुरत है। जिसके बाद वो उन अरबपतियों के क्‍लब शामिल हो जाएंगे जिनके पास 100 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। मौजूदा समय में दुनिया के 10 लोगों के पास 100 अरब डॉलर या उससे ज्‍यादा की नेटवर्थ है। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिला था। जिससे उनकी कंपनी का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार जाने के साथ शेयर भी ऑल टाइम पर चला गया था।

मात्र 3.2 अरब डॉलर की है जरुरत
मुकेश अंबानी को 100 अरब की नेटवर्थ तक पहुंचने के लिए सिर्फ 3.2 बिलियन डॉलर की जरुरत है। अगर अगले कुछ और सही रहते हैं तो मुकेश अंबानी इस मुकाम को हासिल कर लेंगे। मौजूदा समय में उनके पास उनका कुल नेटवर्थ 96.8 बिलियन डॉलर है। एक दिन पहले यानी सोमवार को उनकी नेटवर्थ में करीब 1.52 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था। इस साल की उनकी संपत्‍त‍ि में 20.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है।

रिलायंस के शेयरों में तेजी है कारण
मुकेश अंबानी की संपत्‍त‍ि में इजाफे की मुख्‍य वजह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में आई तेजी मुख्‍य वजह है। सितंबर के महीने में ही कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का इजाफा हो चुका है। मौजूदा समय में रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार जा चुका है। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

रिलायंस ने बनाया फिर से रिकॉर्ड
रिलायंस के शेयर ने आज से फ‍िर से रिकॉर्ड कायम किया है। कारोबार को 15 मिनट भी नहीं हुए कि रिलायंस का शेयर ने नया लाइफ टाइम हाई पहुंच गया है। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 2537.90 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि कंपनी की शुरुआत 2531 रुपए से हुई थी। जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2529 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था और 2525.20 रुपए के साथ बंद हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 2531.90 रुपए के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा है।