How to Earn Rs50,000 Pension through NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) यानी एनपीएस रिटायरमेंट के लिए एक बेहतरीन निवेश योजना है। इसकी मदद से से आप आसानी से रिटायरमेंट की योजना बना सकते हैं। अगर आप एनपीएस में जल्द निवेश करना शुरू करते हैं, तो आपका अपने रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपए तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह बात सही है कि एनपीएस एक लंबी अवधि की योजना है और इसका फायदा भी लंबे समय के बाद मिलना शुरू होता है, लेकिन ये आपको रिटायरमेंट के बाद आपके जमा की गई राशि के मुताबिक पेंशन देता है।
हमें 50,000 रुपए की मासिक पेंशन के प्लान को समझने से पहले एनपीएस के वार्षिकीकरण नियम (Annuitisation Rule) को समझना जरूरी है।एनपीएस के वार्षिकीकरण नियम के मुताबिक आप अपनी जमा राशि को मैच्योरिटी के समय 40 फीसदी हिस्सा नहीं निकाल सकते हैं। इसका प्रयोग आपको पेंशन देने के लिए किया जाएगा। वहीं, आप अपनी इच्छा के अनुसार मैच्योरिटी पर 60 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं।
NPS से 50,000 रुपए की पेंशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
अगर आप एनपीएस से हर महीने 50,000 रुपए की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपकी पेंशन की योजना मौजूदा 40 फीसदी के एन्युटी नियम (Annuity Rule) के मुताबिक बनानी होगी। एन्युटी के साथ काफी सारी चीजें जुड़ी हुई होती हैं, लेकिन सामान्यतौर पर एन्युटी की रकम पर 6 फीसदी का ब्याज मिल जाता है।
अगर हम 40 फीसदी एन्युटी नियम को आधार बनाए तो 50,000 रुपए की पेंशन पाने के लिए कम से कम 6 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको 2.5 करोड़ रुपए की रकम आपके एनपीएस अकाउंट में होनी चाहिए। आप मैच्योरिटी पर अगर 60 फीसदी रकम या 1.5 करोड़ रुपए निकाल लेते हैं, तो आपके पास 1 करोड़ रुपए एनपीएस में बचेगा, जिस पर 6 फीसदी से हिसाब से 6,00,000 रुपए साल भर में या 50,000 महीने का ब्याज में मिलगा।
2.5 करोड़ रुपए एनपीएस में कैसे जमा करें?
अगर आप 25 वर्ष के हैं, तो आप एनपीएस में अगले 35 साल तक 9,000 रुपए प्रतिमाह तक जमा करके इस लक्ष्य को प्राप्त सकते हैं। एनपीएस में योगदान अगर आप 35 साल की उम्र में शुरू करते हैं, तो आपको अगले 25 साल तक हर महीने 23,000 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, अगर आप 45 की उम्र में एनपीएस शुरू करते हैं, तो आपको अगले 15 सालों के लिए हर महीने 65,000 रुपए जमा करने होंगे।