RBI की ओर से दरों में बढ़ोतरी के बाद प्रमुख बैंकों समेत करीब सभी बैंकों ने फिक्‍स डिपॉजिट पर ब्‍याज दर में इजाफा कर दिया है। बैंक अब FD पर उच्‍च ब्‍याज की पेशकश कर रहे हैं। कुछ बैंक कम टेन्‍योर पर ही 7 से 7.50 तक का रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक निश्चित राशि का तय समय के लिए निवेश करते हैं, तो आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है।

वहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7.50 से लेकर स्‍पेशल एफडी के साथ 8 फीसदी तक का ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं। यहां कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी गई है, जो आम नागरिकों और सीनियर सिटीजन के लिए कम टेन्‍योर पर अधिक रिटर्न दे रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा तिरंगा स्‍पेशल एफडी स्‍कीम पेश की है, जिसपर आम नागरिकों के लिए 555 दिन के लिए 6 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 6.5 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। जबकि बड़ौदा तिरंगा प्‍लस एफडी के लिए 399 दिन की एफडी पर आम जनता के लिए 6.75 फीसदी और 7.25 फीसदी ब्‍याज सीनियर सिटीजन के लिए दिया जा रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया की स्‍पेशल एफडी 777 दिन के लिए आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 7.50 फीसदी का ब्‍याज दिया जा रहा है। केनरा बैंक 666 दिन के लिए एफडी पर 7 फीसदी रेगुलर ग्राहकों के लिए और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है।

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज

यस बैंक 20 से 22 मंथ की स्‍पेशल एफडी पर 7.25 आम लोगों के लिए और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है। आईडीबीआई बैंक 700 दिन पर 7 फीसदी आम लोगों के लिए और 7.50 फीसदी वरिष्‍ठ व्‍यक्ति के लिए ऑफर कर रहा है। वहीं 555 दिन के टेन्‍योर पर आम लोगों के लिए 6.5 फीसदी और वरिष्‍ठ के लिए 7 फीसदी का ब्‍याज दिया जा रहा है।

यह बैंक दे रहा FD पर 8.25 फीसदी का ब्‍याज

बंधन बैंक 600 दिन वाली स्‍पेशल एफडी पर आम लोगों के लिए 7.50 फीसदी और वरिष्‍ठ लोगों के लिए 8 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है। जबकि डीसीबी बैक 3 साल के टेन्‍योर पर आम लोगों के लिए 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 फीसदी का ब्‍याज वसूला जाएगा।