अगर आप कम, मध्‍य या लांग टर्म में निवेश करना चाहते हैं तो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट एक बेहतरीन ऑप्‍शन साबित हो सकता है। इसका कारण यह भी है कि इसमें आपके निवेश पर बाजार के उतार चढाव का कोई असर नहीं पडता है। साथ ही आपका रुपया भी सुरक्षि‍त रहता है। जिससे आप तय समय पर अपनी राश‍ि को ले सकते हैं। वैसे मौजूदा समय में एफडी पर मिलने वाला रिटर्न थोडा कम हो गया है, लेकिन खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का जोख‍िम नहीं है। आपका रुपया पूरी तरह से सुरक्षित र‍हता है।

वैसे मौजूदा समय में एफडी ऑप्‍शन कई तरह के लाभों के साथ आते हैं, जैसे गारंटीड रिटर्न, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त दरें, 5 साल के लिए निवेश करने पर टैक्‍स बेनिफ‍िट, डीआईसीजीसी द्वारा प्रदान किया गया जमा बीमा कवर आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप डीसीबी बैंक द्वारा पेश किया गया हेल्थ प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोलते हैं तो आपको आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ मुफ्त चिकित्सा लाभ और आपातकालीन सेवाएं भी मिल सकती हैं? आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र इसमें किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

डीसीबी हेल्थ प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट की विशेषताएं : – यह एफडी अकाउंट इंडिविजुअल रेजिडेंट की ओर से खोला जा सकता है।
– यह एफडी अकाउंट केवल 700 दिनों के कार्यकाल के लिए न्यूनतम 10,000 रुपए की राशि के साथ खोला जा सकता है।
– खाता खोलने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिकतम 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
– बैंक के अनुसार एक प्राथमिक खाताधारक अधिकतम 4 डीसीबी हेल्थ प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट खोल सकता है।
– इस जमा के तहत अन्य लाभ जैसे आंशिक और समय से पहले निकासी की भी अनुमति है।
– आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ग्रुप टेक केयर इंश्योरेंस प्लान के तहत, आप इस एफडी अकाउंट के साथ मुफ्त चिकित्सा लाभ और आपातकालीन सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
– आप बीमा प्रदाता द्वारा अनुमोदित डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं, बीमा प्रदाता द्वारा नियुक्त डॉक्टरों से परामर्श, परामर्श के आधार पर फार्मेसी विकल्प, और एम्बुलेंस और इस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट अकाउंट के साथ अन्य आपातकालीन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

इस तर‍ह की मिलती हैं सुविधाएं : – डीसीबी हेल्‍थ प्‍लस एफडी अमाउंट 25 लाख या उससे ज्‍यादा होने पर 10 टेलीकंसलटेंशन और 10 फेस टू फेस अप्‍वाइंटमेंट की सुविधा मिलती है। जबकि 3 हजार रुपए की प्रि‍स्‍क्राइब्‍ड फार्मेसी एक्‍सपेंस मिलता है। एंबुलेंस सर्विस अनलिमिटेड फ्री मिलता है।
– डीसीबी हेल्‍थ प्‍लस एफडी अमाउंट 10 लाख से ज्‍यादा और 15 लाख होने पर 10 टेलीकंसलटेंशन और 6 फेस टू फेस अप्‍वाइंटमेंट की सुविधा मिलती है। जबकि 1500 रुपए की प्रि‍स्‍क्राइब्‍ड फार्मेसी एक्‍सपेंस मिलता है। एंबुलेंस सर्विस अनलिमिटेड फ्री मिलता है।
– डीसीबी हेल्‍थ प्‍लस एफडी अमाउंट 5 लाख से ज्‍यादा और 10 लाख होने पर 10 टेलीकंसलटेंशन और 4 फेस टू फेस अप्‍वाइंटमेंट की सुविधा मिलती है। जबकि 1000 रुपए की प्रि‍स्‍क्राइब्‍ड फार्मेसी एक्‍सपेंस मिलता है। एंबुलेंस सर्विस अनलिमिटेड फ्री मिलता है।
– डीसीबी हेल्‍थ प्‍लस एफडी अमाउंट 3 लाख से ज्‍यादा और 5 लाख होने पर 10 टेलीकंसलटेंशन और 2 फेस टू फेस अप्‍वाइंटमेंट की सुविधा मिलती है। जबकि 500 रुपए की प्रि‍स्‍क्राइब्‍ड फार्मेसी एक्‍सपेंस मिलता है। एंबुलेंस सर्विस अनलिमिटेड फ्री मिलता है।
– डीसीबी हेल्‍थ प्‍लस एफडी अमाउंट 1 लाख से ज्‍यादा और 3 लाख होने पर 8 टेलीकंसलटेंशन और 2 फेस टू फेस अप्‍वाइंटमेंट की सुविधा मिलती है। जबकि इसमें प्रि‍स्‍क्राइब्‍ड फार्मेसी एक्‍सपेंस नहीं मिलता है। एंबुलेंस सर्विस अनलिमिटेड फ्री मिलता है।
– डीसीबी हेल्‍थ प्‍लस एफडी अमाउंट 10 हजार से ज्‍यादा और 1 लाख होने पर 4 टेलीकंसलटेंशन की सुविधा मिलती है। जबकि इसमें प्रि‍स्‍क्राइब्‍ड फार्मेसी एक्‍सपेंस नहीं मिलता है। एंबुलेंस सर्विस अनलिमिटेड फ्री मिलता है।

डीसीबी हेल्थ प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें

टेन्‍योररेगुलर ब्‍याज दरेंसिनियर सिटीजन एफडी रेट
7 से 14 दिन4.55 फीसदी5.05 फीसदी
15 से 45 दिन4.55 फीसदी5.05 फीसदी
46 से 90 दिन4.50 फीसदी5 फीसदी
91 से 180 दिन से कम5.25 फीसदी5.75 फीसदी
180 दिन से 365 दिन से कम5.70 फीसदी6.20 फीसदी
12 महीने से 15 महीने से कम5.80 फीसदी6.30 फीसदी
15 महीने से 18 महीने से कम6 फीसदी6.50 फीसदी
18 महीने से 700 दिन से कम6 फीसदी6.50 फीसदी
700 दिन तक6.40 फीसदी6.90 फीसदी

इन बातों का रखें ध्‍यान : – डीसीबी हेल्थ प्लस एफडी अकाउंट खोलने के लिए अपना पैन डिटेल जमा करनी होगी।
– डीसीबी हेल्थ प्लस एफडी अकाउंट खोलने के लिए, आपको पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पते के साथ बैंक में पंजीकरण करना होगा।
– बीमा कंपनी स्वास्थ्य बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है। व्यक्ति चुन सकता है कि ऊपर चर्चा की गई सुविधाओं का उपयोग करना है या नहीं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक बीमा प्रदाता की स्वास्थ्य बीमा सेवाओं के लिए जवाबदेह या उत्तरदायी नहीं है।
– स्वास्थ्य बीमा सेवाओं का उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के डिफॉल्ट ऐप स्टोर से ‘आईएल टेक केयर’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
– डीसीबी हेल्थ प्लस सावधि जमा खाता खोलने से पहले लागू नियमों और शर्तों को पढ़ने की सिफारिश की जाती है और अधिक जानकारी के लिए, आप https://www.dcbbank.com/dcb-health-plus-fixed-deposit पर जा सकते हैं।