पारंपरिक रूप से भारत में लोग अपने बच्चों के भविष्य और अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लंबे समय से एफडी में निवेश करते आए हैं। एफडी में निवेश एकदम सुरक्षित होने के साथ डूबने का भी कोई खतरा नहीं होता है। पहले एफडी में लोगों को 8 से 9 फीसदी तक की ब्याज मिल जाती थी, लेकिन बीते कुछ सालों में यह ब्याज दर घटकर 5 फीसदी तक आ गई है, जो मौजूदा महंगाई दर से भी 1 से 2 फीसदी कम है।
वहीं, दूसरी तरफ देखा जाए तो बाजार में एफडी के जितने ही सुरक्षित कई और विकल्प भी मौजूद हैं। इनमें से ही एक है गारंटीड रिटर्न प्लान, यह आपको बिना जोखिम वाला एक सुरक्षित निवेश का विकल्प भी देता है और आपको इंश्योरेंस का भी प्रदान करता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एफडी की तरह ही प्लान की अवधि पूरी होने के बाद एक निश्चित राशि मिलती है।
गारंटीड रिटर्न प्लान को 18 से 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। हालांकि इसमें उम्र के हिसाब से प्रीमियम की राशि बदलती है। यह एफडी की तरह आपके वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने में मदद करता है। यह प्लान कई प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किया जाता है।
इस प्लान में एफडी की तरह ही फ्लेक्सिबिलिटी होती है आप अपने मुताबिक इसमें निवेश की राशि और अवधि निर्धारित कर सकते हैं। इसमें आप न्यूनतम 2,500 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक हर महीने जमा सकते हैं। वहीं, इसकी अवधि 5,7 और 10 साल तक की हो सकती है। इसमें एक साथ बड़ी रकम निवेश करने का भी ऑप्शन होता है। इसके साथ यह आपके वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना के बराबर इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है।
इस प्लान में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट भी मिलती है। इसके साथ ही आपको मैच्योरिटी पर भी धारा 10 (10डी) के तहत छूट मिलती है, जो इसे एफडी की तुलना में कहीं अधिक बेहतर विकल्प बनाता है।