पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इसके अलावा आपको एक अच्छा रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं की बात करें तो यहां पर कई ऐसी स्कीमें है जो आपको अधिक ब्याज के साथ-साथ कर्ज सुविधा और टैक्स पर छूट का भी लाभ देती है। यहां पर कुछ स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई है जो आपको बैंकों की सावधि जमा (एफडी) से अधिक रिटर्न देती हैं।
डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई)
डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) एक ऐसी योजना है जो सिर्फ बेटियों के लिए खोली जा सकती हैं। यह योजना 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका के नाम पर खोली जा सकती है। यह 21 वर्ष की परिपक्वता अवधि के साथ आती है। इस योजना का उद्देश्य बेटी के शादी के लिए आर्थिक जरुरतों को पूरा करना होता है। इस योजना के तहत निवेशकों को 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लाभ मिलता है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक निवेश योजना है। वर्तमान में, डाकघर ऐसी योजनाओं पर 7.4% की ब्याज दर दे रहा है। यह योजना भी टैक्स का लाभ देती है। इसमें आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।
डाकघर लोक भविष्य निधि (पीपीएफ)
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने वाले लोगों को लंबे समय तक निवेश का विकल्प दिया जाता है। यह आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत आती है। चूकि इसमें अधिकतम निवेश 1.5 लाख सालाना किया जा सकता है, इस कारण से यह टैस फ्री योजना है। इसमें आप 15 तक निवेश के साथ ही 5 साल और के लिए निवेश कर सकते हैं। वे चौथे वर्ष से अपने निवेश पर ऋण भी ले सकते हैं जबकि सातवें वर्ष से आंशिक निकासी की अनुमति है। अभी इस अकाउंट में 7.1 फीसद का रिटर्न दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) योजना 6.8 फीसदी रिटर्न ग्राहकों को दे रही है। यह पांच वर्ष की योजना है, जो टैक्स बेनिफिट्स के साथ फिक्स्ड रिटर्न पॉलिसी के साथ पांच साल में मैच्योर हो जाती है। इस योजना के तहत निवेशकों को एकमुश्त निवेश करने की आवश्यकता होती है और राशि का भुगतान परिपक्वता के समय किया जाता है।
डाकघर टाइम डिपॉजिट (टीडी)
डाकघर समय जमा (टीडी) योजना बैंकों द्वारा दी जाने वाली सावधि जमा योजना के समान है। इस योजना में सब्सक्राइबर 1, 2, 3 या 5 साल की अवधि के लिए एकमुश्त राशि का निवेश करके पोस्ट ऑफिस का टाइम डिपॉजिट खाता खोल सकते हैं। 5 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम के लिए निवेशक टैक्स बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में यह योजना 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है।