शेयर बाजार में आज भले ही मामूली तेजी देखने को मिली हो, लेकिन अडानी ग्रुप की शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। 6 कंपनि‍यों में से 3 कंपनियों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। जबकि दो में मामूली बढ़त देखने को मिली है। वहीं अडानी इंटरप्राइजेज का शेयरों में करीब साढ़े चार फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अगर बात अडानी ट्रांसमिशन की करें तो आज 5 फीसदी की लोअर सर्किट लगा हुआ है।

अगर बात बीते एक महीने की करें तो निवेशकों को जबरदस्‍त नुकसान हो चुका है। करीब एक महीने में कंपनी का शेयर में 40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सके। कंपनी का शेयर 1000 रुपए के नीचे आ चुका है। यानी प्रत्‍येक शेयर पर पर एक महीने में 600 रुपए से ज्‍यादा नुकसान हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं एक महीने पहले कंपनी का शेयर कितने रुपए का था जिस पर 40 फीसदी का नुकसान हो चुका है।

आज पांच फीसदी तक गिरा अडानी ट्रांसमिशन का शेयर : आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 5 फीसदी यानी 50.30 रुपए की गिरावट के साथ 956.20 रुपए पर बंद हुआ। जबकि ए‍क दिन पहले कंपनी का शेयर 1006 रुपए पर था। आपको बता दें क‍ि इस सप्‍ताह कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी 177 रुपए प्रति शेयर की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

एक महीने में देखने को मिल चुकी है 40 फीसदी की गिरावट : वहीं बीते एक महीने की बात करें तो अडानी ट्रांसमिशन का शेयर में एक महीने में 40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। कंपनी का शेयर 14 अप्रैल के बाद कंपनी का शेयर 1 हजार रुपए के नीचे आया है। वहीं करीब एक महीने पहले 1602 रुपए पर था, जो आज 1000 रुपए के नीचे यानी 956 रुपए पर आ गए हैं।

5 लाख के निवेश पर 2 लाख का नुकसान : अगर एक महीने पहले किसी के पास अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों की वैल्‍यू पांच लाख रुपए थी वो आज 3 लाख रुपए हो चुकी है। यानी एक महीने में कंपनी के शेयरों की वैल्‍यू में 40 फीसदी यानी 2 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। यानी एक लाख रुपए पर 40 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है।